-विज्ञापन-

Pathaan: शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘पठान’ के क्रू मेंबर को लिखा हैंड रिटन नोट, एक्टर की दरियादिली देख इंप्रेस हुए फैंस

मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ‘किंग ऑफ रोमांस’ के नाम से दुनियाभर में जाने जाते हैं। वह लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने से भी कभी नहीं चूकते। उनकी फिल्मों का इंतजार भी लोगों को बेसब्री से होता है, इसी के साथ उनके डाउन टू अर्थ नेचर की वजह से उनकी करोड़ो लोगों में फैन फॉलोविंग है। वहीं एक्टर की अदाकारी देखने के बाद उनकी हर तरफ चर्चाएं भई होती रहती हैं।

हालांकि उनका हंबल नेचर सिर्फ फैंस के साथ ही नहीं बल्कि उनके क्रू मेंबर्स के साथ भी देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला जब शाहरुख खान ने अपने हाथ से  एक क्रू मेंबर को नोट लिखकर उसे स्पेशल फील कराया। अभिषेक अनिल तिवारी, जो शाहरुख की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ के सहायक निर्देशक हैं, उनको एक्टर ने एक लेटर लिखा। इस लेटर में शाहरुख खान ने अभिषेक के प्रति उनकी कड़ी मेहनत और एकाग्रता के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने नोट में लिखा कि “अभिषेक को हम सभी के लिए, विशेष रूप से मेरे लिए ‘पठान’ (Pathan) को इतना अद्भुत अनुभव देने के लिए धन्यवाद। आप एक अनमोल रत्न हैं। जिस कड़ी मेहनत, एकाग्रता और मुस्कान के साथ आपने इस तरह के कठिन काम को अंजाम दिया है, वह बहुत ही सराहनीय है। इसके अलावा, मुझे इस बात का अच्छा लगा कि आप अपने ड्रिंक्स से प्यार करते हैं। आप सिनेमा जगत में एक अच्छा जीवन बिताएं- आपको बहुत याद करेंगे,”। इसके बाद किंग ऑफ रोमांस ने अपने साइन किए और लेटर क्रू मेंबर को भेज दिया।

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ की बात करें तो, इसमें दीपिका पादुकोण लीड रोल निभाती दिखाई देंगी। इसी के साथ जॉन अब्राहम भी एक अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। सिद्धार्थ आनंद द्वारा अभिनीत ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Latest

Don't miss

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक...

50MP कैमरा से लैस OnePlus के धाकड़ 5G फोन पर 14,000 रुपये से अधिक की छूट! Flipkart से जल्द खरीदें

OnePlus 9 5G: अगर आप भी सस्ते में वनप्लस के एक नए स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए वनप्लस 9 5G...

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक अलग ही सुर्खियां बटोर ली हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोगों के...

Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन के Birthday पर मिलेगा आपको सरप्राइज, Pushpa 2 को लेकर आई Good News

Pushpa 2 Teaser: पुष्पा के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज की होड़ में है। पुष्पा 2...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here