Pyari Maryam Death: पाकिस्तान की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्यारी मरियम का निधन हो गया है. प्यारी मरियम के निधन की अचानक आई खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर प्यारी मरियम को लेकर जमकर चर्चा हो रही है और हर कोई इनके बारे में जानना चाहता है. साथ ही लोगों के मन में ये भी सवाल है कि आखिर कैसे प्यारी मरियम की जान गई? आइए जानते हैं…
दरअसल, प्यारी मरियम के निधन की खबर उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसके बाद उनके फैंस और चाहने वाले बेहद मायूस हो गए. जानकारी है कि मरियम ने 4 दिसंबर 2025 को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, जिसके कुछ समय बाद ही उनकी तबीयत खराब हो गई और उनका निधन हो गया. हालांकि, मरियम के निधन की असली वजह क्या है? इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.
कैसे गई प्यारी मरियम की जान?
प्यारी मरियम के निधन की खबर उनके परिवार ने मरियम के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है. इसके अलावा समा टीवी ने भी मरियम के निधन की पुष्टि की है. मरियम के निधन पर उनके पति ने कहा कि मरियम अब इस दुनिया में नहीं रही हैं. इसके अलावा उन्होंने लोगों से दुआ की अपील की है. मरियम के पति ने कहा कि इस मुश्किल समय में उनके परिवार के लिए दुआ करें, जिससे उन्हें हिम्मत मिल सके. वहीं, अगर रिपोर्ट्स की मानें तो जानकारी आई है कि मरियम की तबीयत अचानक से बिगड़ गई और इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की कोशिश के बावजूद भी मरियम की जान नहीं बचाई जा सकी.
इसके अलावा मरियम के परिवार ने उनके जुड़वां बेटों की फोटो भी शेयर किया है. इस फोटो में उनके फेस को हाइड किया गया है. वहीं, अगर मरियम की बात करें तो मरियम पाकिस्तान की जानी-मानी कंटेंट क्रिएटर थीं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.45 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे और उनके अकाउंट के बायो में लिखा था कि हमारा सारा प्यार आप के लिए.
बता दें कि मरियम अपने पति के साथ परिवार पर बेस्ड कंटेंट बनाती थीं और रोजमर्रा की जिंदगी के वीडियो शेयर करती थीं. मरियम के पति अहसान अली भी एक इन्फ्लुएंसर हैं. दोनों को सोशल मीडिया पर जमकर प्यार मिलता था. मरियम के निधन से अब उनका परिवार और फैंस बेहद मायूस हैं.