RRR और KGF2 को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फूटा गुस्सा, बोले- एक्टिंग गई तेल लेने…
मुंबई। साउथ फिल्मों का डंका आज पूरी दुनिया में बज रहा है। आरआरआर (RRR), केजीएफ 2 (KGF2) जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब कामल कर रही है। लेकिन बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की इन सुपरहिट फिल्मों के बारे में कुछ और ही राय है। एक्टर ने मीडिया से बातचीत करते हुए इन फिल्मों के बारे में खुलकर बात की है। दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में KGF2 और RRR जैसी बड़े बजट की फिल्मों के हिट होने पर सवाल खड़ा किया है।
उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्मों में सिर्फ विजुअल्स इफेक्ट्स रहते हैं, लेकिन रियल सिनेमा नहीं रहती। जब उनसे पूछा गया कि क्या कमर्शियल सिनेमा में मेन लीड को लेकर कॉन्सेप्ट बदला है तो उन्होंने जवाब दिया, 'मेरा ये मानना है कि ये बदल रहा है। मैं मंटों में लीड रोल में था, लेकिन इस फिल्म को कितने लोग गए। मुझे ये लगा कि महामारी के दौरान लोगों ने वर्ल्ड सिनेमा देखा होगा और एक बदलाव होगा। लेकिन जिस तरह की पिक्चर्स अभी हिट हो रही है, ऐसा लगता है कि एक्टिंग गई तेल लेने, यहां एंटरटेन करो और सुपरफिशियल लेवल पर एंटरटेन करो लोगों को।'
एक्टर ने आगे कहा, 'अच्छे छोटे बजट की फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज एक चैलेंज है, क्योंकि बड़े पर्दे पर सिर्फ बड़े बजट की फिल्में ही छाई रहती हैं।' इन मूवीज के बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा, 'ऐसी फिल्में चकाचौंध और विस्मय पैदा करती हैं कि प्लेन को पानी में डाल दो और मछलियों को उड़ा दो। ये एक विजुअल एक्सपीरियंस है, जिसे मैं देखना भी पसंद करता हूं, लेकिन असली सिनेमा कहा हैं? जब आप CODA, किंग रिचर्ड और अच्छी फिल्में ओटीटी पर देखते हैं, भगवान का शुक्र है कि ओटीटी ने हमें बचा लिया है तो आप राहत महसूस करते हैं कि अच्छी फिल्में बन रही हैं।
मुझे लगता है कि बच्चों को ये चौंकाने वाली फिल्में पसंद हैं। हालांकि हमें महामारी के बाद प्रोग्रेसिव होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।'बता दें फिल्म RRR ने वर्ल्ड वाइड 1100 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं केजीएफ 2 भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। रिपोट्स की मानें तो मेकर्स इस फिल्म के तीसरे पार्ट का जल्द ऐलान करेंगे। जिसके बाद अब फैंस, तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.