Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

एक समय में बॉलीवुड की टॉप स्टार थीं मीनाक्षी शेषाद्री, सालों बाद बदल गया है एक्ट्रेस का लुक

Meenakshi Seshadri New Look: फिल्में आती-जाती रहती है लेकिन कुछ किरदार हमारे जहन में बस जाते हैं। समय बीत जाने के बाद वो किरदार और एक्टर लोगों के दिल में जगह बना लेते हैं। ऐसी ही अभिनेत्री की हम आज बात करने जा रहे हैं। अस्सी-नब्बे के दशक की चर्चित एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) […]

Meenakshi Seshadri New Look: फिल्में आती-जाती रहती है लेकिन कुछ किरदार हमारे जहन में बस जाते हैं। समय बीत जाने के बाद वो किरदार और एक्टर लोगों के दिल में जगह बना लेते हैं। ऐसी ही अभिनेत्री की हम आज बात करने जा रहे हैं। अस्सी-नब्बे के दशक की चर्चित एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) की, जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती थीं।


आपको बता दें कि मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) ने केवल 17 साल की उम्र में साल 1981 में मिस इंडिया (Miss India) का खिताब अपने नाम किया। मिस इंडिया का खिताब जीतने के तीन साल बाद ही उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया।उनकी शुरूआती फिल्में ‘दो गुलाब और पेंटर बाबू’ थी।


मीनाक्षी ने बेहद कम उम्र में ही अपनी एक्टिंग और टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई। उन्होंने लगभग हर बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर के साथ काम किया। मीनाक्षी का नाम अस्सी-नब्बे के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार था। उस समय में फैंस एक्ट्रेस की एक झलक को तरसते थे।

 

और पढ़िए –  दीप्ति रावत के डांस मूव्स पर फिदा हुआ फैन, स्टेज पर चढ़कर करने लगा डांस


मीनाक्षी का फिल्मी करियर उतार चढ़ाव से भरा रहा। जैकी श्रॉफ के साथ आई फिल्म ‘हीरो’ ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था। हालांकि एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में पहचान में फिल्म ‘दामिनी’ से मिली। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल और ऋषि कपूर नजर आए थे। अपनी दमदार एक्टिंग से एक्ट्रेस ने सबका दिल जीत लिया था।

मीनाक्षी ने 90 के दशक में कई हिट फिल्में कीं, जिनमें ‘दामिनी’, ‘शहंशाह’, ‘घातक’, ‘घायल’, ‘मेरी जंग’ जैसी ढेरों फिल्में कीं। उन्होंने ऋषि कपूर से लेकर सनी देओल और अमिताभ बच्चन तक कई ऐक्टर्स के साथ काम किया।हालांकि मीनाक्षी का लुक अब बिल्कुल बदल गया है। फैंस उनका बदला रूप देख हैरान हैं।

एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो मीनाक्षी का नाम कई एक्टर्स के साथ जोड़ा गया। हालांकि अफेयर की खबरें महज अफवाह निकली।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मीनाक्षी ने पेशे से बैंकर हरीश मैसूर (Harish Mysore) से शादी करके बॉलीवुड को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था।

कहा जाता है कि बताया जाता है दोनों एक पार्टी के दौरान में मिले थे। पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली।बता दें, मीनाक्षी शेषाद्री के दो बच्चे हैं। मीनाक्षी के एक बेटा और एक बेटी हैं।बेटे का नाम जोश मैसूर (Josh Mysore) है और बेटी का नाम केंद्रा मैसूर (Kendra Mysore) है। एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर पिक्चर्स शेयर करती हैं।

 

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: May 31, 2022 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.