-विज्ञापन-

Maternity Photoshoot: अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए कृतिका सेंगर ने कराया फोटोशूट, पति निकितन धीर ने इस तरह जताया प्यार

मुंबई। इन दिनों टीवी इंडस्ट्री में दो ऐसे कपल है, जिन्होंने अपने न्यू बॉर्न बेबी का वेलकम किया है। पहले हैं गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी (Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee), वहीं दूसरे कपल हैं भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया (Bharti Singh-Harsh Limbachiyaa)। लेकिन इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है,  लेकिन ये किसी टीवी कपल का नहीं बल्कि बॉलीवुड कपल का नाम है। जी हां, दरअसल जल्द ही ‘शेरशाह’ (Shershaah) एक्टर निकितन धीर (Nikitin Dheer) के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। निकितन की ऐक्ट्रेस वाइफ कृतिका सेंगर (Kratika Sengar maternity photoshoot) प्रेगनेंट हैं और उन्होंने हाल ही बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए मैटरनिटी फोटोशूट कराया है।

कृतिका और निकितन धीर ने मोनोक्रॉम फोटोशूट करवाया है, जिसके लिए दोनों ने ब्लैक कलर के आउटफिट पहने। अगर बात करें इस कपल की तो इन्होंने नवंबर 2021 में अपने फैंस के साथ प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की थी और तभी बताया था कि डिलीवरी 2022 में (Kratika Sengar delivery date) होगी। इस गुड न्यूज को सुनने के बाद कपल को फैंस ने ढ़ेरों बधाईयां दी थी। वहीं कई लोगों ने तो अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए बच्चे का नाम तक सोच लिया था।

कृतिका और निकितन की इस फोटोशूट पर फैंस अब खूब प्यार बरसा रहे हैं। इतना ही नहीं कई सेलिब्रिटिज ने भी इस कपल को मम्मी-पापा बनने की बधाईयां दी हैं। किश्वर मर्चेंट से लेकर शरद मल्होत्रा, जुबैर खान, सुरभि चंदना और स्मृति खन्ना जैसे कलाकारों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इस कपल को बधाई दी है।

एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में कृतिका सेंगर ने बताया था कि, “प्रेग्नेंसी की न्यूज के बाद से ही उनके घर में जश्न का माहौल बन गया था। घर के सभी लोग और पति निकितन उनका खास ख्याल रख रहे हैं।” इसी के साथ अगर इस कपल के पर्सनल लाइफ की बात करें तो कृतिका सेंगर ने निकितन के साथ 3 सितंबर 2014 को शादी की थी। हालांकि शादी के 7 साल बाद अब वो पैरंट्स बनने जा रहे हैं। इसी वजह से फैंस की खुशी भी दोगुनी हो गई है और इस कपल की खुशी तो जाहिर तौर पर काफी ज्यादा ही होगी, आखिर सात साल बाद इनके घर में किलकारियां जो गूंजने वाली हैं।

Latest

Don't miss

Kitchen Vastu Tips: बंद किस्मत का ताला खोल सकते हैं तवा और कढ़ाई, जान लें ये जरूरी बात

Kitchen Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में किचन का बहुत महत्व होता है। आपकी रसोई में रखी हर चीज का आपके जीवन को प्रभावित करती...

Vastu Tips: कर्ज नहीं छोड़ रहा आपका पीछा? इन चीजों को आज ही घर से करें बाहर, हो जाएंगे मालामाल

Vastu Tips: बहुत मेहनत करने के बाद भी कई लोग कर्ज के बोझ तले दबते चले जाते हैं। कई बार तो कर्ज इतना ज्यादा...

Ruchismita Guru: एक्ट्रेस और सिंगर रुचिस्मिता गुरु ने की आत्महत्या, हाल ही में हुई थी मां से लड़ाई

Ruchismita Guru: आए दिन इंडस्ट्री से किसी न किसी के सुसाइड की खबर सामने आती ही रहती है। अभी दो दिन पहले ही भोजपुरी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here