TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

मनोज बाजपेयी ने साउथ फिल्मों पर दिया बयान, बॉलीवुड में मची हलचल

Bollywood News In Hindi: साउथ फिल्मों (South Films) का डंका हर तरफ बज रहा हैं। साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही हैं। वहीं साउथ की फिल्मों को हिंदी वर्जन में भी काफी पसंद किया जा रहा हैं जिसके बाद बॉलीवुड में साउथ फिल्मों पर कई बड़े सितारों के रिएक्शन सामने आ […]

Bollywood News In Hindi: साउथ फिल्मों (South Films) का डंका हर तरफ बज रहा हैं। साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही हैं। वहीं साउथ की फिल्मों को हिंदी वर्जन में भी काफी पसंद किया जा रहा हैं जिसके बाद बॉलीवुड में साउथ फिल्मों पर कई बड़े सितारों के रिएक्शन सामने आ रहे है जिसमें अब मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) का नाम भी सामने आ रहा है। मनोज बाजपेयी  (Manoj Bajpayee Statement) ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि, केजीएफ: चैप्टर 2, आरआरआर, और पुष्पा: द राइज जैसी फिल्मों की सफलता से बॉलीवुड फिल्म निर्माता कांप गए हैं। इसी के साथ कहा कि, 'महामारी के बाद साउथ के एक्टर अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म पुष्पा: द राइज ने दक्षिण की फिल्मों के वर्चस्व की शुरुआत की जिसने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस फिल्म के बाद एस.एस.राजामौली की फिल्म आरआरआर आई जिसने एक हजार करोड़ के आंकड़े को पार किया। वहीं मनोज बाजपेयी ने कहा कि, यश की कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर-2 ने बॉलीवुड के वर्चस्व को हिला डाला है। दोनों फिल्मों को हिंदी वर्जन में काफी पसंद किया जिससे बॉलीवुड में हलचल मच गई है। इतना ही नहीं एक्टर ने ये भी कहा कि, साउथ फिल्मों ने बॉलीवुड में कई लोगों को परेशान किया है। दक्षिण फिल्मों की सफलता के बारे में बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा कि, "मेरे जैसे लोगों के बारे में एक मिनट के लिए भूल जाइए, साउथ की फिल्मों ने तो मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के मेनस्ट्रीम फिल्ममेकर्स को तक डरा दिया है।' इसी के साथ एक्टर मनोज बाजपेयी ने ये भी कहा कि, केजीएफ-2, आरआरआर फिल्मों की सफलता बॉलीवुड के लिए एक सबक है, जिसे उन्हें जल्द सीखने की जरूरत है। वो हर शॉट को इस तरह शूट करते हैं जैसे दुनिया का बेस्ट शॉट दे रहे हो क्योंकि वो अपने दर्शकों का सम्मान करते हैं।      

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.