Then And Now: फिल्में आती-जाती रहती है लेकिन कुछ किरदार हमारे जहन में बस जाते हैं। समय बीत जाने के बाद वो किरदार और एक्टर लोगों के दिल में जगह बना लेते हैं। ऐसी ही एक्ट्रेस की हम आज बात करने जा रहे हैं। 80-90 दशक की चर्चित एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini) की।
मंदाकिनी ने अपनी खूबसूरती से सबको अपना दीवाना बना लिया था। शानदार एक्टिंग और अपनी खूबसूरती से उन्होंने इंडस्ट्री से खास जगह बनाई थी। आज भी एक्ट्रेस के हुस्न के चर्चे होते हैं। आइए आज जानते हैं मंदाकिनी के जिन्दगी के कुछ अनसुने किस्से:
और पढ़िए – मम्मी गौरी खान ने इस अंदाज में दी अबराम को जन्मदिन की बधाई, शेयर किया क्यूट वीडियो
गौरतलब है कि मंदाकिनी (Mandakini) 80 के दशक की वह खूबसूरत अभिनेत्री हैं जिनकी खूबसूरती के चर्च आज भी होते हैं। आज एक्ट्रेस बेशक फिल्मी पर्दे से दूर हैं लेकिन फैन्स के दिलों में आज भी उनके लिए खास जगह है। आपको बता दें कि मंदाकिनी ने राज कपूर (Raj Kapoor)की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ (Ram Teri Ganga Maili) में अपनी दिलकश अदाओं से लोगों की नींदे उड़ा दी थी। उस समय में यह फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई थी।
और पढ़िए – माधुरी दीक्षित संग एक फ्रेम में नजर आए सलमान-शाहरुख, धक-धक गर्ल ने शेयर की खास तस्वीर
आपको बता दें कि शादी के बाद मंदाकिनी ने ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसा बताया जाता है कि मंदाकिनी अब मुंबई में रहती हैं और एक तिब्बती सेंटर के साथ योगा सेंटर भी चलाती हैं। मंदाकिनी अक्सर अपने परिवार के साथ अपनी तस्वीरें फैन्स के संग शेयर करती रहती हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें