Friday, 13 December, 2024

---विज्ञापन---

दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला भी बने शहनाज गिल की नई फैमिली फोटो का हिस्सा, जानें कैसे

मुंबई। ‘पंजाब की कटरीना कैफ’ उर्फ शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) हाल ही में अपने घर पंजाब गई हुई थीं। उन्होंने अपने घर पर खूब एन्जॉय किया, जिसकी तस्वीरें और कुछ वीडियोज भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं। अपने ‘पिंड’ में परिवार के साथ समय बिताने और उनके साथ की गई सारी […]

मुंबई। ‘पंजाब की कटरीना कैफ’ उर्फ शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) हाल ही में अपने घर पंजाब गई हुई थीं। उन्होंने अपने घर पर खूब एन्जॉय किया, जिसकी तस्वीरें और कुछ वीडियोज भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं। अपने ‘पिंड’ में परिवार के साथ समय बिताने और उनके साथ की गई सारी मस्तियों को शहनाज ने अपने सोशल मीडिया (Shehnaaz Gill in Punjab) पर पोस्ट किया था। इसी के साथ-साथ सहनाज गिल के पापा संतोख सिंह सुख (Shehnaaz Gill Father Santok Singh Sukh) ने भी अपनी फैमिली फोटो पोस्ट की थी। इसके बाद से ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थीं, हालांकि वायरल हो रही इन तस्वीरों में शहनाज अपने ग्रैंड पैरेंट्स, भाई शहबाज (Shehnaaz Gill Brother Shehbaaz) और पिता के साथ नजर आ रही थीं। लेकिन इसी के साथ खास बात तो ये थी कि इन तस्वीर में शहनाज और उनके घरवालों के साथ लेट ऐक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) भी दिखाई दिए।

 

शहनाज के पापा संतोख सिंह सुख ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें सभी को सोफे पर बैठा हुआ देखा जा सकता है। हालांकि इस तस्वीर की खास बात ये है कि सिद्धार्थ और शहनाज का एक स्केच पीछे वुडेन वॉल पर रखा हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में इस तस्वीर को देखने के बाद सिडनाज के फैंस काफी इमोशनल हो गए। वहीं कई लोगों ने इस तस्वीर को दोबारा शेयर करते हुए सिद्धार्थ की ओर इशारा किया है। एक फैन ने अपने जज्बात जाहिर करते हुए कमेंस सेक्शन में लिखा, ‘उसने कहा है न मेरे दिल को पता है, तू यहीं है यहां है, और यहां कोई पीछे जाने की जरूरत नहीं है, सिद्धार्थ हमेशा शहनाज के साथ हैं।’ वहीं दूसरे फैन ने लिखा, ‘परिवार के साथ सिद्धार्थ को रखने के लिए थैंक यू।’

 

शहनाज गिल भले ही पंजाब से वापस आ गई हैं लेकिन उन्होंने परिवार के साथ अच्छा समय बिताया है। इसके अलावा उन्होंने अमृतसर में स्थित गोल्डन टेम्पल की भी तस्वीर फैन्स के साथ शेयर की थी। अपने पिंड में शहनाज ने खेतों में भी कुछ समय बिताया। इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपने नटखट अंदाज में वहां से भी अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। फैंस को शहनाज का यही अंदाज शुरू से पसंद आया है, लेकिन जबसे सिद्धार्थ इस दुनिया को छोड़ कर गए हैं। तबसे हर कोई सिडनाज की जोड़ी को बेहद मिस करता है।

 

 

First published on: Apr 13, 2022 01:23 PM