TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Lata Mangeshkar: दुनिया छोड़ने के बाद भी लता मंगेशकर करेंगी सबकी मदद, परिवार ने उठाया ये कदम

Lata Mangeshkar: स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) बेशक हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपनी मधुर आवाज से अमर हो गई हैं। गौरतलब है कि भारत रत्न का निधन इसी साल 6 फरवरी को हो गया था। लता मंगेशकर स्वर कोकिला होने के साथ-साथ एक अपनी दरियादिली के लिए जानी जाती थीं। म्यूजिक इंडस्ट्री हो […]

Lata Mangeshkar: स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) बेशक हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपनी मधुर आवाज से अमर हो गई हैं। गौरतलब है कि भारत रत्न का निधन इसी साल 6 फरवरी को हो गया था। लता मंगेशकर स्वर कोकिला होने के साथ-साथ एक अपनी दरियादिली के लिए जानी जाती थीं। म्यूजिक इंडस्ट्री हो या देश में आई कोई आपदा लता जी हमेशा हेल्प के लिए तैयार रहती थीं। आपको बता दें कि लता मंगेशकर का एक ड्रीम था जिसके बारे में वो हमेशा बात करती थीं।जिसमें उन्होंने बताया था कि वह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के रिटायर एक्टर्स के लिए एक ओल्ड ऐज होम बनवाना चाहती थीं। लेकिन उनके जिते जी उनका ये सपना साकार नहीं हो पाया। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिंगर के निधन के बाद अब उनकी फैमिली उनके सपने को पूरा कर रही है।   बता दें कि, लता जी के निधन के बाद उनकी फैमिली उनके इस अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा कर रही है। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के परिवार ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नासिक में ‘स्वर मौली’ फाउंडेशन(Swar Mauli Foundation) की शुरुआत की है। मंगलवार को लता मंगेशकर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उनके ड्रीम प्रोजेक्ट की ये जानकारी दी गई। पोस्ट में लता जी की एक तस्वीर के साथ ‘स्वर मौली’ फाउंडेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि, ‘स्वर मौली भारत की स्वर कोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। संगीत और परफॉर्मिंग आर्ट, सिनेमा फिल्ड के लोगों की इस फाउंडेशन के जरिए मदद की जाएगी। इस फाउंडेशन का मुख्य लक्ष्य वृद्धाश्रम का निर्माण करना है। यह मुख्य रूप से उन कलाकारों के लिए है, जिनकी उम्र ज्यादा हो चुकी है। स्वर मौली फाउंडेशन एक सेक्यूलर और नॉन- प्रोफिट फाउंडेशन है।’ लता जी ने अपने निधन के कुछ दिन पहले एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए बताया था कि, "आपके बुढ़ापे में आपकी फैमिली का साथ होना किसी खुशी और सौभाग्य से कम नहीं है। लेकिन उनके बारे में क्या जो अपनी लाइफ के आखिरी सालों में अकेले रहते हैं?"     वेबसाइट पर इस फाउंडेशन के को- फाउंडर में लता मंगेशकर, उनकी छोटी बहन उषा मंगेशकर, उनकी भतीजी रचना शाह और संगीतकार मयूरेश पई के नाम लिखे हैं। इसके अलावा ही बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम और फिल्ममेकर मधुर भंडारकर इसके पांच सदस्यीय सलाहकार समिति के सदस्यों में शामिल हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.