Koffee With Karan 7: बॉलीवुड का फेमस टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) आजकल चर्चा में छाया हुआ है। हाल ही में करण जौहर के शो में साउथ स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panady) पहुंची थीं। गौरतलब है कि करण अपने शो में अक्सर स्टार्स की पोल खोल देते हैं।
करण के शो में पहली बार पहुंचे साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की पर्सनल लाइफ पर कई खुलासे हुए। गौरतलब है कि अक्सर विजय और पुष्पा स्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की डेटिंग की खबरें आती हैं। जब इस बारे में विजय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘ वह और रश्मिका बहुत ही अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में रश्मिका के साथ दो फिल्में की हैं, ऐसे में दोनों काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।’
हालांकि करण जौहर कहां रुकने वाले थे, इसके बाद जब उन्होंने अनन्या से सवाल किया कि उनके विजय किसको डेट कर रहे हैं। इस पर अनन्या ने इशारों में ही लेकिन रश्मिका के साथ विजय के रिलेशनशिप का हिंट दे दिया। अनन्या ने कहा कि ये हमेशा रश…रश… में ही रहता है मिका सिंह से मिलने की जल्दी में। इसके बाद करण जौहर ने सुपरस्टार से उनका रिलेशनशिप स्टेटस पूछा?
इस सवाल के जवाब में उन्होंने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को हैप्पी बताया। विजय ने कहा, ‘मैं अपने जिंदगी में खुश हूं। मेरे माता-पिता और डायरेक्टर के साथ मेरा बहुत अच्छा रिलेशनशिप है। करण ने कहा कि आप रिलेशनशिप में हैं? इस पर विजय ने कहा, ‘मैं जब शादी करूंगा और बच्चे पैदा करूंगा, तो सबको बताउंगा। तब तक मैं उन्हें दुखी नहीं करना चाहता जो मुझे प्यार करते हैं।’