TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

‘खो गए हम कहां’ फ्लोर पर जाने के लिए है बिल्कुल तैयार, जोया अख्तर ने इस खआस अंदाज में दी जानकारी

मुंबई। बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘खो गए हम कहां’ (Kho Gaye Hum Kaha) बड़े दिनों के इंतजार के बाद आखिरकार फ्लोर पर चली गई है। हाल ही में निर्माता जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने अनन्या पांडे (Ananya Pandey), सिद्धार्थ चतुर्वेदी (Sidharth Chaturvedi) और आदर्श गौरव (Adarsh Gaurav) की लीड रोल वाली इस फिल्म की शूटिंग […]

मुंबई। बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'खो गए हम कहां' (Kho Gaye Hum Kaha) बड़े दिनों के इंतजार के बाद आखिरकार फ्लोर पर चली गई है। हाल ही में निर्माता जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने अनन्या पांडे (Ananya Pandey), सिद्धार्थ चतुर्वेदी (Sidharth Chaturvedi) और आदर्श गौरव (Adarsh Gaurav) की लीड रोल वाली इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है। जोया अख्तर, जो भारतीय सिनेमा में बेहतरीन फिल्मों में से एक का निर्देशन और निर्माण के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वह आज से शुरू हो रही फिल्म 'खो गए हम कहां' की शूटिंग शुरू करने की ओर इशारा करती नजर आईं हैं। दरअसल उन्होंने अपने इस नए पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, 'हियर वी गो'। ऐसे में उनके कैप्शन को पढ़ने के बाद सबको ये बात पता चल गई कि अब जोया अपनी नई फिल्म  'खो गए हम कहां' की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। https://www.instagram.com/p/CcH6JnhJdVC/?utm_source=ig_web_copy_link
अर्जुन वेरियन सिंह द्वारा डायरेक्टेड, इस फिल्म का एक छोटा सा टीजर सितंबर 2021 में पहली बार रिलीज़ किया गया था। जिसने रिलीज के बाद से ही इंटरनेट पर तूफान ला दिया था। इस टीजर को पॉपुलर सॉन्ग खो गए हम कहां पर सेट किया गया था और फिल्म के वॉचवर्ड 'डिस्कनेक्ट टू रीकनेक्ट' को साफ तौर पर दर्शाया गया था। 'खो गए हम कहां' जीवन के विभिन्न पहलुओं पर आधारित दोस्ती के अलग-अलग हस्सों का पता लगाने की एक धमाकेदार कहानी है। फिल्म को जोया अख्तर के अलावा रीमा कागती, रितेश सिंधवानी और फरहान अख्तर भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। रीमा और जोया मिलकर टाइगर बेबी प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं। टाइगर बेबी प्रोडक्शन हाउस के पास एक दिलचस्प और रोमांचक फिल्मों की पाइपलाइन मौजूद है। जिसमें मेड इन हेवन 2, जी ले जरा, खो गए हम कहां और दहाड़ जैसी फिल्में शामिल हैं। ऐसे में इन सभी फिल्मों के रिलीज होने का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.