-विज्ञापन-

KGF-2 B.O. Collection Day-2: केजीएफ-2 की धुंआधार कमाई ने हिलाया बॉक्स ऑफिस, दो दिन में 300 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

Tollywood News: केजीएफ (KGF Chapter 2)  फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई करना शुरू कर दिया है। पहले दिन सिनेमाघरों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली जहां लोगों ने खूब तालियां और सीटियां बजाई। वहीं रिलीज के बाद केजीएफ चैप्टर-2 (KGF Chapter-2 Box Office Collection Day-2) के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया हैं जिसने पर्दे पर तहलका मचा दिया है। खबर है कि, फिल्म ने दो दिन में ही 300 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है जो कि एक बड़ा रिकॉर्ड है।

जहां प्रशांत नील की फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 165.37 करोड़ रुपये का कारोबार किया तो दूसरे दिन फिल्म ने 139.25 का बिजनेस किया जिसके हिसाब से फिल्म ने टोटल 304.62 का कारोबार कर लिया है। वहीं हिंदी वर्जन की बात करें तो हिंदी भाषा में फिल्म ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये की कमाई की तो दूसरे दिन फिल्म ने 46.49 करोड़ रुपये कमाए हैं जिसके हिसाब से फिल्म ने हिंदी वर्जन में 100.74 के आंकड़े को छू लिया हैं। प्रशांत नील (Prashanth Neel) के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म को लेकर दर्शकों में जबरदस्‍त क्रेज है और हिंदी वर्जन में फिल्म ने इतिहास रच दिया है।

बता दें, फिल्म रिलीज होने के बाद ही सोशल मीडिया पर केजीएफ-3 ट्रेंड कर रहा है। वहीं फिल्म के आखिरी में केजीएफ फ्रैंचाइज़ी के निर्माताओं ने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के पोस्ट क्रेडिट में केजीएफ के तीसरे भाग (KGF-3) के संकेत दिए हैं जिससे कयास लग रहे है कि, प्रशांत नील केजीएफ-3 भी लेकर आएंगे। इतना ही नहीं सिनेमाघरों में पहले दिन रिलीज के बाद ये भी खबर आई थी कि, केजीएफ 2 के ओटीटी प्लेटफॉर्म (KGF Chapter-2 OTT Platform) पर रिलीज हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, थिएटर रिलीज के आठ हफ्ते बाद ही केजीएफ 2 ऑनलाइन स्ट्रीम कर दी जाएगी जिसकी अनाउसमेंट का फैंस इंतजार कर रहे है।

फिल्म केजीएफ 2 में यश के लुक के साथ-साथ अधीरा (Adheera) के रूप में संजय दत्त के प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ हो रही है फिल्म का एक-एक सीन और डायलॉग लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं। वहीं केजीएफ- 2 में यश एक योद्धा की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो गरीबों के लिए किसी मसीहा है और इस फिल्म में ‘यश’ (Yash) के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और रामचंद्र राजू भी अहम रोल में है।

Latest

Don't miss

Arjun Rampal Daughter Myra: अर्जुन रामपाल को बेटी मायरा रामपाल के फैशन शो डेब्यू पर प्राउड, वायरल हुई तस्वीर

Arjun Rampal Daughter Myra: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने मुंबई में डियोर के प्री-फॉल फैशन शो 2023 के रनवे में...

Parineeti-Raghav Marriage: हार्डी संधू ने किया परिणीति चोपड़ा को कॉल, शादी के लेकर किया बड़ा खुलासा

Parineeti-Raghav Marriage: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का नाम इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है। इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जमीन तक लोग...

Uttarakhand Fashion: इन गहनों के बिना पूरा नहीं होता यहां की महिलाओं का श्रृगांर, टिक जाती है सबकी नजर

Uttarakhand Fashion: उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है। माना जाता है कि यहां के कण-कण में  देव बसते हैं। उत्तराखंड की...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here