-विज्ञापन-

करण जौहर ने बेला बजारिया के लिए रखी शानदार पार्टी, आलिया-सारा सहित पहुंचे ये सितारे

मुंबई। मायानगरी मुंबई में इन दिनों एक के बाद एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन देखने को मिल रहा है। बीती रात इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने अपने घर ग्रैंड पार्टी थ्रो की, जिसमें शाहरुख खान समेत सारा अली खान और रणवीर सिंह जैसे सितारे शिरकत करते देखे गए।

बता दें करण जौहर ने ये पार्टी नेटफ्लिक्स के हेड बेला बजारिया के लिए एक पार्टी होस्ट की थी, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की। करण जौहर ने यह पार्टी मुंबई में दी, जिसमें रितेश सिधवानी, सारा अली खान (Sara Ali Khan), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और उनकी पत्नी शिबानी दांडेकर, सहित कई सितारे पहुंचे। आईए नजर डालते हैं इस पार्टी में कौन-कौन शामिल हुआ।

कृति सेनन भी अपने खूबसूरत और ग्लैमरस लुक में करण जौहर की पार्टी में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने बेहद खूबसूरत लेदर शॉर्ट ड्रेस पहनी थी।

 

करण की पार्टी में इंडस्ट्री के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी शिरकत करते देखे गए थे। हालांकि एक्टर ने अपनी गाड़ी के शीशों पर काला कपड़ा लगा रखा था, जिससे उनका लेटेस्ट लुक ना रिवील हो सके।

 

 

 

यहाँ पढ़िए आमिर खान ने इस डायरेक्टर संग मिलाया हाथ! जल्द करेंगे नई फिल्म पर काम शुरू

 

करण की पार्टी में सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी शामिल हुई। इस दौरान एक्ट्रेस को येलो ब्लेजर ड्रेस में स्पॉट किया गया, साथ ही सारा ने पैपराजी को देख हंसते हुए वेव भी किया।

अनन्या पांडे (Ananya Panday) का भी दिलकश अंदाज देखने को मिला। एक्ट्रेस इस पार्टी में व्हाइट कलर की कॉर्सेट शॉर्ट ड्रेस पहन पहुंचती नजर आईं। साथ ही अपने ग्लो से हर किसी के दिल पर कहर ढाती देखी गईं।

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी इस दौरान नजर आए। इस मौके पर एक्टर ऑरेंज कार से मल्टीकलर की प्रिंटेड शर्ट पहन स्वैग बिखेरते देखा गया। एक्टर का वीडियो इंटरनेट वर्ल्ड पर छाया हुआ है।

माधुरी दीक्षित अपने पति राम नैने के साथ करण जौहर की पार्टी में पहुंचे थे।

जाने-माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी करण जौहर की पार्टी में पहुंचे थे।

फऱहान अख्तर और शिबानी भी इस पार्टा का हिस्सा रहे।

 

 

 

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

Latest

Don't miss

Anshula Kapoor And Rohan Thakkar: रोहन ठक्कर से साथ रिलेशनशिप पर अंशुला कपूर ने तोड़ी चुप्पी, शेयर की रोमांटिक फोटो

Anshula Kapoor And Rohan Thakkar: डायरेक्टर बोनी कपूर की बेटी भलेही स्क्रीन पर नजर न आती हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वे हमेशा एक्टिव...

Vijay Varma: ‘डार्लिंग्स’ के विजय वर्मा ने मचा दी सोशल मीडिया पर खलबली, खुद Urfi भी हो गईं उनकी मुरीद

Vijay Varma: 'डार्लिंग्स' फिल्म से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ने वाले विजय वर्मा इस वक्त खबरों में हैं। दरअसल उन्होंने अपने लेटेस्ट लुक...

Akshay Kumar In Priyadarshan: एक बार फिर लगेगा कॉमेडी का तड़का, खुद डायरेक्टर ने कन्फर्म की अक्षय के साथ जोड़ी

Akshay Kumar In Priyadarshan: अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वे जल्द...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here