TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

IIFA 2022: आईफा रॉक्स में एआर रहमान ने किया KK को याद, कही ये बात

AR Rahman Remembers KK: आजकल हर तरफ आइफा अवार्ड्स (IIFA 2022) की धूम देखने को मिल रही है। इस बार अवार्ड शो का आयोजन दुबई में हुआ है। बॉलीवुड के कई बड़े सितारें इस अवार्ड शो में पहुंचे हैं। अवार्ड शो की कई झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसी कड़ी में मशहूर […]

AR Rahman Remembers KK: आजकल हर तरफ आइफा अवार्ड्स (IIFA 2022) की धूम देखने को मिल रही है। इस बार अवार्ड शो का आयोजन दुबई में हुआ है। बॉलीवुड के कई बड़े सितारें इस अवार्ड शो में पहुंचे हैं। अवार्ड शो की कई झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसी कड़ी में मशहूर सिंगर एआर रहमान (AR Rahman) का एक वीडियो इंटरनेट वर्ल्ड में छाया हुआ है। गौरतलब है कि बीते दिनों म्यूजिक इंडस्ट्री ने अपना बड़े सितारे कृष्णकुमार कुन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) को खो दिया। जिसके बाद सिनेमा जगत में शोक छा गया, बड़ी से बड़ी हस्तियों ने उन्हें याद करते हुए अपना शोक व्यक्त किया। इसमें एक नाम संगीत के उस्ताद एआर रहमान (AR Rahman) का भी है। ए आर रहमान सिंगर केके की मौत से काफी दुखी हैं। IIFA Award के दौरान भी एआर रहमान दिवंगत सिंगर केके को याद करते नजर आए। रहमान ने आईफा 2022 के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि संगीतकार अपने कला के माध्यम से हर किसी को एक अलग दुनिया में ले जाते हैं। वह लता जी, केके, एसपी बालासुब्रमण्यम को खोने के बारे में वास्तव में काफी दुखी हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें फेमस सिंगर केके (KK Death) 31 मई को कोलकाता के एक ऑडिटोरियम में म्युजिक कंसर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। जिस दौरान उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, हालांकि उनकी जान ना बच सकी। केके के आकस्मिक निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा लॉस हुआ है जिसकी भरपाई असम्भव है। बता दें कि केके (KK) ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है। उन्होंने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अपने सफर की शुरुआत ए आर रहमान (AR Rahman) के साथ की थी। केके ने तमिल फिल्म 'कधल देशम' के 'कल्लूरी साले' सॉन्ग में अपनी आवाज दी है. इसके अलावा केके हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली जैसी कई भाषाओं में गाने रिकॉर्ड कर चुके हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.