-विज्ञापन-

लॉस एंजिल्स के USC कैम्पस में स्टूडेंट्स पर दिखा ऋतिक रोशन का खुमार, इस अंदाज में एक्टर ने लोगों को किया ग्रीट

मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर ऋतिक रोशन देश के सबसे पसंदीदा और पॉपुलर सुपरस्टारों में से एक हैं। वो अपने फैंस के साथ भी बेहद ही खास और अलग सा रिश्ता रखते हैं। इसी के साथ ऋतिक को ऑन और ऑफ स्क्रीन दोनों जगह उनके नेचुरल केरैक्टर के साथ ही देखा जाता है।

हाल ही में ऋतिक ने अपने बेटों के साथ लॉस एंजिल्स गए हुए थे। जहां उन्होंने यूएससी बिजनेस स्कूल के कैम्पस का दौरा किया। इसी के साथ उन्होंने वहां पर मौजूद छात्रों से मुलाकात भी की। जो कि एक्टर को अपने सामने देखकर काफी एक्साइटेड हो गए। ऋतिक के कैम्पस मे एंट्री करते ही हर तरफ हलचल मच गई। क्योंकि सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए वहां मौजूद एक्साइटेड फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं ऋतिक ने भी खुशी-खुशी अपने फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाई और सबके साथ बातचीत भी की।

 

 

कुछ छात्रों ने अपने इस एक्सपीरिएंस के बारे में बात करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। जहां उन्होंने बताया कि कैसे ऋतिक से मिलने के लिए भागदौड़ हुई और हर तरफ उनके फैंस में एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी। हाल ही में, फैंस ने सोशल मीडिया पर लॉरेन मॉर्डरी की ‘मुझे एक सेलिब्रिटी के साथ सबसे अजीब बातचीत बताओ’ का जवाब दिया था, जहां एक ने बताया थी कि कैसे ऋतिक रोशन उनको ग्रीट करने के लिए उनके पास चले गए, जबकि दूसरे ने बताया कि कैसे एक्टर उनकी गाड़ी को आगे बढ़ाने में मदद की, एक शॉपिंग मार्ट में।

 

एक्टर के ऐसे कई और भी किस्से हैं, जहां उनका ऐसा ही डाउन टू अर्थ नेचर देखने को मिला है। शायद यही वजह है कि सुपरस्टार को दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। एक्टर को हर कोई उन पर्सनेलिटी में से एक मानता है, जो कि अपने फैंस को प्यार देना बखूबी जानते हैं।

Latest

Don't miss

Vijay Varma: ‘डार्लिंग्स’ के विजय वर्मा ने मचा दी सोशल मीडिया पर खलबली, खुद Urfi भी हो गईं उनकी मुरीद

Vijay Varma: 'डार्लिंग्स' फिल्म से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ने वाले विजय वर्मा इस वक्त खबरों में हैं। दरअसल उन्होंने अपने लेटेस्ट लुक...

Akshay Kumar In Priyadarshan: एक बार फिर लगेगा कॉमेडी का तड़का, खुद डायरेक्टर ने कन्फर्म की अक्षय के साथ जोड़ी

Akshay Kumar In Priyadarshan: अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वे जल्द...

Special Snacks : जब आधी रात को सताने लगे भूख, ये रेसिपी देगी आपका साथ

Special Snacks : कई बहार रात को सोते सोते अचानक नींद खुल जाती है और भूख लग जाती है। ऐसे में कुछ ऐसा खाने...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here