Monday, September 25, 2023
-विज्ञापन-

Ghajini: आमिर खान नहीं ये एक्टर थे गजनी के लिए मेकर्स के लिए पहली पसंद, इस वजह से नहीं बनी बात

Ghajini First Choice: साल 2008 में आई फिल्म ‘गजनी’ (Ghajini) ने कमाई के सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए थे। हाल ही में इस फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है। आमिर खान स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे। इसके साथ ही 100 करोड़ कमाई करने वाली यह पहली फिल्म बन गई थी।

और पढ़िए – शो के बाद पहली बार एक साथ स्पॉट हुए मीका सिंह-आकांक्षा पुरी, इस अंदाज में आए नजर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2008 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी के लिए फिल्म के निर्देशक ए आर मुरुगादास (A R Murugadoss) ने आमिर खान से पहले आर माधवन को अप्रोच किया था। हालांकि फिल्म कि स्क्रिपट और रोल उतना पसंद ना आने की वजह से एक्टर ने इस फिल्म में ‘संजय सिंघानिया’ का रोल करने से मना कर दिया। उनका कहना था कि इस फिल्म की कहानी में उतना दम नहीं था। इसके अलावा उन्होंने फिल्म डायरेक्टर से इस किरदार के लिए किसी बेहतर एक्टर को सेलेक्ट करने की सलाह दी थी। अभिनेता के इंकार करने के बाद फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म के लिए आमिर खान को अप्रोच किया।


बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन इन दिनों अपनी फिल्म ‘रॉकेट्री द नाम्बी इफेक्ट’ (Rocketry: The Nambi Effect) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में रीलिज हुई इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म का निर्देशन और अभिनय दोनों ही आर माधवन द्वारा किया गया है, जिसके लिए दर्शकों ने उनकी खूब तारीफ की है।

 

और पढ़िए –राखी सावंत ने खुल्लम खुल्ला दिखाया लव बाइट, आदिल को लेकर कही ये बात

बता दें कि आमिर खान कि यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर रही थी। इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करके बाकी फिल्मों को काफी पिछे छोड़ दिया था। फिल्म की स्टोरी और इसमें आमिर खान का अभिनय दोनों की ही बहुत सराहना की गई थी। फिलहाल आर माधवन अपनी फिल्म रॉकेट्री द नाम्बी इफेक्ट की सफलता से काफी खुश हैं। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी ट्वीट के जरिए इस फिल्म की और फिल्म में आर माधवन के अभिनय की जमकर तारीफ की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये मूवी उनकी डायरेक्शनल डेब्यू भी है।

 

यहाँ पढ़िए बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

 

 

Latest

Don't miss

Divya Dutta Birthday: एक घटना ने बदल दी दिव्या की जिंदगी आज भी हैं कुंवारी, सलमान की बहन बन पाई पहचान

Divya Dutta Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता (Divya Dutta) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आज यानी 25 सितंबर को दिव्या का बर्थडे है।...

Sapna Choudhary के जन्मदिन पर देखिए एक्ट्रेस की कुंडली, ज्योतिष ने बताया, क्या कहता है भाग्य..

Sapna Choudhary Birthday: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इंडस्ट्री का वो नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। छोटी सी उम्र में स्टेज...

राघव की हो गईं परिणीति! मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा पहने एक्ट्रेस की फोटो हुई वायरल

Parineeti-Raghav Reception Photos: आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। जी हां परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here