मुंबई। आज देशभर में ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) मनाई जा रही है। इस पर्व के लिये कई दिनों से तैयारियां जोरों पर थी। ईद को मनाने में बॉलीवुड सितारे भी आज जश्न के माहौल में डूबे हैं। ऐसे में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने अपने फैंस को फेस्टिवल की बधाई दी है। संजय दत्त (Sanjay Dutt) जहां अपनी पूरी फैमिली के साथ फेस्टिवल मूड में नजर आए। सेलेब्स सुबह से ही फैन्स को ईद की बधाईयां दे रही हैं।
दीया मिर्जा (Dia Mirza) के बेटे अव्यान की पहली ईद है। ईद के मुबारक मौके पर देश भर में खुशिया मनाई जा रही हैं। दीया ने अपने बेटे के साथ तस्वीर शेयर कर इंस्टाग्राम पर लिखा ‘सबको ईद की मुबारकबाद. आपको और प्रियजनों को शांति, खुशी और सेहत के लिए दुआएं. ये हमारे नन्हें बच्चे की पहली ईद है और हम प्रार्थना करते हैं कि आप सब अपने प्रियजनों के साथ सुरक्षित रहें’।
संजय दत्त अपनी वाइफ मान्यता दत्त और बच्चों के साथ भारतीय परिधान में सजे-धजे तैयार नजर आए. अपनी फैमिली फोटो शेयर कर संजय ने कैप्शन में लिखा ‘ईद और अक्षय तृतीया के मौके पर आपको और आपके परिवार को खुशियों और सेहत भरी शुभकामनाएं’।
Wishing everyone a very Happy Eid!
— Jr NTR (@tarak9999) May 3, 2022
जूनियर एनटीआर ने कुछ इस तरह से ईद की बधाई फैंस को दी है।
अभिषेक बच्चन गले लगाते नजर आए. इसकी तस्वीर शेयर कर फैंस को खुश कर दिया। अपने इस पोस्टर के साथ एक्टर ने लिखा ‘ईद मुबारक’।
अक्षय कुमार ने ईद की मुबारकबाद देते हुए इंस्टा स्टोरी पर लिखा ‘सबको ईद मुबारक, ये दिन हम सबकी जिंदगियों में खुशियां लाए’।
रानी चटर्जी ने ईद के मौके पर खूबसूरत फोटोज को शेयर कर ईद की मुबारकबाद दी है।
अजय देवगन ने भी ईद के मौके पर ट्वीट कर लिखा, ‘ईद की सभी को ढेरों बधाईयां। भगवान करे ये ईद आपको शांति, प्यार, खुशियां और समृद्धि लेकर आए।’
अदाकारा शिल्पा शेट्टी ने एक क्यूट वीडियो शेयर कर सभी को ईद की बधाई दी है। अदाकारा शिल्पा शेट्टी का ये वीडियो आप यहां देख सकते हैं।