-विज्ञापन-

सलमान खान के बजाए इस शख्स के घर होगी ईद पार्टी, सितारों से सजेगी महफिल

मुंबई। आज दुनिया भर ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) मनाया जा रहा है। ऐसे में बॉलीवुड गलियारों में भी ईद की धूम देखने को मिल रही है। फिल्मी गलियारों में सलमान खान (Salman Khan) की ईद पार्टी खास पार्टियों में से एक होती है। वहीं अब खबर है कि इस साल सलमान खान की ईद पार्टी अपने घर पर होस्ट नहीं कर रहे हैं बल्कि बहन अर्पिता और जीजा आयुष के घर पर हो रही है।

ETimes को सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसमें कहा गया है कि इस साल सलमान खान की ईड पार्टी वह खुद होस्ट नहीं करेंगे बल्कि उनके लिए यह पार्टी उनकी छोटी बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) और उनके हसबैंड आयुष शर्मा (Ayush Sharma) अपने घर पर देंगे। बताया गया है कि यह पार्टी हर साल की तरह सितारों से खचाखच भरी रहने वाली है।

इस बार सलमान ने अपनी यह पार्टी अर्पिता और आयुष को करने का मौका दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक खान परिवार ने फैसला लिया है कि इस बार वह गैलेक्सी अपार्टमेंट में ये त्योहार नहीं मनाएंगे, बल्कि वह अर्पिता और आयुष के घर जाएंगे। कहा यह भी गया है कि इस पार्टी में पूरी खान फैमिली के अलावा सलमान के सभी क्लोज फ्रेंड्स भी इन्वाइटेड होंगे। इस पार्टी के लिए अर्पिता और आयुष ने गेस्ट को इन्वाइट कर दिया है।

खबर है कि आयुष और अर्पिता ईद की यह पार्टी खार स्थित अपने नए घर में देनेवाले हैं, जो उन्होंने इसी साल के शुरुआत में खरीदी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान कटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं। इसकी शूटिंग जोरों-शोरों से चल रही है। सलमान खान साजिद नाडियावाला की अगली फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके बहनोई आयुष शर्मा और शहनाज गिल भी होंगी।

Latest

Don't miss

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में कब्ज ने कर दिया है परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी टाइम हर महिला के लिए खास होता है। ये टाइम जितना खास होता है उतना ही परेशानियों से भी भरा...

Arjun Rampal Daughter Myra: अर्जुन रामपाल को बेटी मायरा रामपाल के फैशन शो डेब्यू पर प्राउड, वायरल हुई तस्वीर

Arjun Rampal Daughter Myra: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने मुंबई में डियोर के प्री-फॉल फैशन शो 2023 के रनवे में...

Parineeti-Raghav Marriage: हार्डी संधू ने किया परिणीति चोपड़ा को कॉल, शादी के लेकर किया बड़ा खुलासा

Parineeti-Raghav Marriage: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का नाम इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है। इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जमीन तक लोग...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here