Danish Open 2022: आर माधवन के बेटे वेदांत ने सिल्वर मेडल जीतकर देश को किया गौरवांवित, एक्टर ने ट्वीट कर इस तरह जताई खुशी

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने डेनिश ओपन 2022 में सिल्वर मेडल जीत कर देश को एक बार फिर से गौरवांवित किया है। मिली जानकारी के अनुसार वेदांत ने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्वीमिंग कॉम्पटीशन में जीत हासिल की है। इस बात की जानकारी खुद आर माधवन ने ट्विटर पर स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के इवेंट में भारत की जीत पर एक पोस्ट शेयर कर दी है।

आर माधवन ने अपनी इस पोस्ट में लिखा कि, “आप सभी के आशीर्वाद और भगवान की कृपा से वेदांत माधवन ने कोपेनहेगन में डेनिश ओपन में भारत के लिए रजत जीता। बहुत-बहुत धन्यवाद कोच प्रदीप सर, SFI और ANSA। हमें बहुत गर्व है।”

- विज्ञापन -

 

 

 

इसके अलावा आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेदांत का एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि किस तरह सिल्वर मेडल के लिए वेदांत के नाम की घोषणा की जा रही है। बता दें कि डेनिश ओपन 2022 में फ्रेडरिक लिंडहोम ने ब्रांज मेडल जीता, जबकि अलेक्जेंडर एल ब्योर्न ने गोल्डन मेडल अपने नाम किया है।

फिल्म स्टार आर माधवन के बेटे ने एक बार फिर से अपने पापा का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया हैं। वेदांत माधवन ने फिर से अपने पापा को अपने ऊपर प्राउड फील कराने का ये खास मौका दिया है। लेकिन इस मौके पर सिर्फ आर माधवन को ही नहीं बल्कि पूरे देश को वेदांत पर गर्व महसूस होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आर माधवन बॉलीवुड के अलावा तमिल फिल्मों में भी अपनी अदाकारी दिखा चुके हैं। उन्‍होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, यहां तक कि बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में से एक 3 इडियट्स (3 Idiots) में भी आर माधवन ने अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेरे हैं।

 

Don't miss

ZHZB BO Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने उड़ाया गर्दा, 7वें दिन किया इतना कलेक्शन

ZHZB BO Collection Day 7: अभिनेता विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) को लेकर...

NoiseFit Fuse Smartwatch: 1.38 इंच डिस्प्ले के साथ नॉइज ने पेश किया दमदार स्मार्ट वॉच, कीमत महज 1,499 रुपये

NoiseFit Fuse Smartwatch Launch Price In India: नॉइज ने भारत में एक बाद एक धांसू स्मार्ट वॉच लॉन्च कर रही है। कंपनी ने 7...

Onion Raita Recipe: लू और गर्मी को दूर कर शरीर में ठंडक घोल देगा प्याज का रायता, आसान है रेसिपी

Onion Raita Recipe In Hindi: जून के महीने में तेज लू के कहर से बचाने के लिए प्याज का रायता (Onion Raita) बहुत काम...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version