-विज्ञापन-

Congratulations: एक-दूजे के हुए मिलिंद गाबा और प्रिया बेनिवाल, शानदार अंदाज में हुई पंजाबी गबरू की शादी

मुंबई। फिल्मी गलियारों में वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है। एक के बाद एक कई स्टार्स शादी के बंधन में बंध रहे है। ऐसे में पंजाबी सिंगर और एक्स ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट मिलिंद गाबा (Millind Gaba) भी अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं।

इस स्टार कपल ने 16 अप्रैल 2022 को ग्रैंड वेडिंग की है, जिसकी शानदार तस्वीरें अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं इस खूबसूरत कपल की तस्वीरें। लेकिन इससे पहले ये बात जान लीजिए कि, मिलिंद गाबा म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने कई हिट गानों में अपनी आवाज दी है। वहीं, उनकी पत्नी प्रिया बेनीवाल एक फेमस यूट्यूबर और फैशन इंफ्लुएंसर हैं।

 

इसी बीच सोशल मीडिया पर मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं। उनमें ये दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। वहीं अपने-अपने वेडिंग आउटफिट में दोनों कमाल लग रहे हैं। जहां मिलिंद गाबा गोल्डन कलर की फ्लोरल शेरवानी के साथ मैचिंग शाफा और दोशाला के साथ अपने लुक कम्पलीट करते दिखाई दिए। वहीं, उनकी दुल्हनिया प्रिया बेनीवाल ने मैरून कलर के लहंगे में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा।

इसी के साथ आपको बता दें कि इस कपल ने सोमवार को सगाई की थी। जिसके बाद उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के लिए संगीत और कॉकटेल बैश भी आयोजित किया। कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन में भूषण कुमार, मीका, गुरु रंधावा, सपना चौधरी, सुरेश रैना, प्रिंस नरूला और सुयश राय सहित कई हस्तियां शामिल हुईं। इस कपल ने अपनी सगाई में जमकर डांस भी किया। बॉलीवुड और पंजाबी कई गानों पर मिलिंद गाबा (Millind Gaba) और प्रिया बेनीवाल (Priya Beniwal) ने खूब डांस किया।

 

बता दें प्रिया बेनिवाल मशहूर यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल की बहन हैं। हर्ष बेनीवाल यूट्यूबर होने के साथ-साथ एक एक्टर और कॉमेडियन भी हैं और वह करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में नजर आ चुके हैं।

 

 

 

Latest

Don't miss

Ayan Mukerji On Brahmastra 2: अयान मुखर्जी का ऐलान एक साथ बनेंगे Brahmastra के दोनों पार्ट !

Ayan Mukerji On Brahmastra 2: अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 2022 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। फिल्म में रणबीर कपूर,...

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में कब्ज ने कर दिया है परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी टाइम हर महिला के लिए खास होता है। ये टाइम जितना खास होता है उतना ही परेशानियों से भी भरा...

Arjun Rampal Daughter Myra: अर्जुन रामपाल को बेटी मायरा रामपाल के फैशन शो डेब्यू पर प्राउड, वायरल हुई तस्वीर

Arjun Rampal Daughter Myra: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने मुंबई में डियोर के प्री-फॉल फैशन शो 2023 के रनवे में...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here