TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Cannes 2022: दीपिका पादुकोण कान्स में बनेगी जूरी का हिस्सा, इस अंदाज में दी जानकारी

मुंबई। 75वें ‘कान फिल्म फेस्टिवल (75th Festival de Cannes) का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। कोरोना काल के बाद ये फिल्म फेस्टिवल एक बार फिर से धूम-धाम से मनाया जाने वाला है। इसी बीच इसके जूरी मेंबर्स की अनाउंसमेंट की गई है। इस जूरी के अध्यक्ष फ्रांस के दिग्गज एक्टर विंसेंट लिंडन […]

मुंबई। 75वें 'कान फिल्म फेस्टिवल (75th Festival de Cannes) का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। कोरोना काल के बाद ये फिल्म फेस्टिवल एक बार फिर से धूम-धाम से मनाया जाने वाला है। इसी बीच इसके जूरी मेंबर्स की अनाउंसमेंट की गई है। इस जूरी के अध्यक्ष फ्रांस के दिग्गज एक्टर विंसेंट लिंडन बने हैं। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को भी इस पैनल का हिस्सा बनाया गया है। इस बात की जानकारी खुद दीपिका ने अपने पोस्ट के जरिए साझा की है। 17 मई से 28 मई तक आयोजित होने वाले 75वें फेस्टिवल डी कान्स का हिस्सा बन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)काफी ज्यादा खुश हैं। इस बात की जानकारी अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए देते हुए दीपिका ने अपने फैंस को काफी ज्यादा एक्साइट कर दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें दीपिका के साथ-साथ जूरी के बाकी सारे मेंबर्स भी नजर आ रहे हैं।   और पढ़िएMet Gala 2022: मेट गाला में शिरकत करेंगी दीपिका पादुकोण, 2 मई से होगी शुरुआत   फेस्टिवल डी कॉन्स ने भी इस बात की ऑफिशियल पुष्टि करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर दीपिका पादुकोण की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा,'इंडिया की बड़ी स्टार प्रोड्यूसर, समाज सेवी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, जोकि 30 से ज्यादा फीचर फिल्मों में काम कर चुकी हैं। साथ ही वो हॉलीवुड में विन डीजल के साथ फिल्म xXx: Return of Xander Cage में भी नजर आ चुकी हैं। वो एक प्रोडक्शंस हाउश का प्रोडक्शंस की भी मालिक हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने अपनी फिल्म छपाक से की थी।' पोस्ट में आगे लिखा था,'दीपिका ने अपने प्रोडक्शंस हाउस के बैनर तले स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 को बनाया और उनकी आने वाली फिल्म 'द इंटर्न' भी उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाई जाएगी और उन्होंने अपनी फिल्म 'गहराइयां' और 'पद्मवत' और साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'पीकू' में अपने प्रदर्शन से कई अवॉर्ड जीते हैं। साथ ही उन्होंने साल 2018 में मानसिक बीमारी के प्रति लोगों के जागरूक करने के लिए एक संस्था का भी निर्माण किया है। हाल में में उन्हें टाइम100 इंपैक्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।' बता दें दीपिका पादुकोण ने साल 2017 में कान फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया था। दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही शाहरुख खान और जॉन अब्राहिम के साथ ‘पठान’ में नजर आएंगी। इसके साथ ही ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ और अमिताभ बच्चन के साथ ‘द इंटर्न’ में भी दिखाई देंगी। यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें      Click here  - News 24 APP अभी download करें  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.