-विज्ञापन-

Box Office Clash: अक्षय कुमार और टाइगर की फिल्म के साथ टकराएगी शाहरुख खान की ‘डंकी’, जानें कैसे?

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान यानि की शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी नई फिल्म की घोषणा करते हुए बताया था कि वो डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ काम करने जा रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म के नाम और रिलीज डेट की जानकारी भी शेयर की थी। शाहरुख खान ने बताया था कि उनकी अगली फिल्म का नाम ‘डंकी’ है, जो कि 22 दिसंबर, 2023 यानि कि क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है। लेकिन इसी बीच अब शाहरुख खान के सामने एक अड़चन आ गई है। क्योंकि भले ही वो राजकुमार हिरानी के साथ काम करने जा रहे हो, लेकिन उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से टकराने वाली है। अब ऐसे में एक ही दिन पर फिल्मों के रिलीज होने की वजह से ये बात तो साफ हो गई है कि इन दोनों सुपरस्टार्स की चिंता बढ़ने वाली है।

8 फरवरी को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अपनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की घोषणा की थी। दोनों एक्टर ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए बताया था कि उनकी फिल्म 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट करेंगे और उन्होंने इसको लिखा भी है। वहीं ऐसा भी पहली बार हो रहा है कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ किसी फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हो। अगर आप सोच रहे हैं कि अक्षय और टाइगर की आने वाली फिल्म 1998 में अमिताभ बच्चन और गोविंदा की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रीमेक होगी। तो आप गलत है, क्योंकि इस फिल्म का पूरा कॉन्सेप्ट ही अलग होने वाला है।

शाहरुख खान की फिल्म डंकी की बात करें तो इसमें किंग खान के साथ तापसी पन्नू नजर आएंगी। शाहरुख खान डायरेक्टर राजुकमार हिरानी के साथ काम करने के लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। अपनी एक्साइटमेंट एक्टर ने ट्वीटर अकाउंट पर भी शेयर की थी। उन्होंने राडकुमार हिरानी को कहा थआ कि आप शुरू करो मैं टाइम पर पहुंच जाऊंगा। मैं तो सेट पर ही रहने लगूंगा। फाइनली आपके साथ करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। आप सबके लिए डंकी 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में ला रहा हूं।’ इसके अलावा शाहरुख खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के यूट्यूब पर एक राजकुमार हिरानी के साथ का एक वीडियो भी शेयर किया था।

Latest

Don't miss

Phone (1) की तुलना में Nothing Phone (2) में होगा बड़ा डिस्प्ले, जानें लॉन्चिंग डेट

Nothing Phone 2 Display Size Revealed: स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग...

Phone (1) की तुलना में Nothing Phone (2) में होगा बड़ा डिस्प्ले, जानें लॉन्चिंग डेट

Nothing Phone 2 Display Size Revealed: स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह नथिंग फोन 2 को वैश्विक स्तर...

The Night Manager 2: इन दिन ओटीटी पर दस्तक देगा ‘द नाइट मैनेजर 2’, सीरीज की रिलीजिंग डेट का ऐलान

The Night Manager 2: ओटीटी पर कोई ना कोई वेब सीरीज आती रहती है, जिससे दर्शकों का मनोरंजन होता रहता है। इस बीच 'द...

Upcoming Smartphone: जून में कई धांसू स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, देखें लिस्ट

Upcoming Smartphone in June: साल 2023 के मई महीने में कई एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। वहीं, अब जून की भी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here