Bollywood vs Tollywood: आजकल सोशल मीडिया पर अलग ही जंग देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि बीते दिनों बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) और साउथ स्टार किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) के बीच हिंदी भाषा को लेकर ट्विटर वाॅर देखने को मिली। इस लड़ाई में कई सेलेब्स और राजनेता कूदे। अब इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ गया है।
हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut), एक बार फिर ‘धाकड़ (Dhaakad) अंदाज में अपनी बात रखती नजर आईं। हिंदी भाषा (Hindi Language) पर चल रहे सितारों के विवाद में कंगना ने भी अपनी बात रखी।हाल ही में एक्ट्रेस की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धाकड़’ का ट्रेलर (Dhaakad Trailer) लॉन्च हुआ है। इस इवेंट के दौरान एक्ट्रेस ने चल रहे विवाद पर बेबाकी से अपनी बात रखी।
एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा कि ‘अगर आप मुझसे इस मुद्दे पर बयान चाहते हैं तो मैं इतना ही कहूंगी कि हिंदी से पुरानी भाषा है तमिल लेकिन इससे भी पुरानी भाषा है संस्कृत। मेरे हिसाब से नेशनल लैंग्वेज संस्कृत होनी चाहिए क्योंकि कन्नड़ से लेकर तमिल से लेकर गुजराती से लेकर हिंदी से लेकर सब उसी से आई हुईं हैं।’कंगना रनौत का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
- विज्ञापन -
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते दिनों अजय देवगन हिंदी भाषा को लेकर विवाद गहराया था। इस मुद्दे पर अब तक राम गोपाल वर्मा, सोनू सूद और कई नेता भी कूद चूके हैं। हालांकि अब कंगना का बयान अलग ही मोड़ दे रहा है इस विवाद को। आपको बता दें कि एक्ट्रेस की आगामी फिल्म ‘धाकड़’ 20 मई को थिएटर्स में दस्तक देगी।