मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में है। बीते कुछ सालों से एक्ट्रेस क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) को डेट कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते पर पक्की मुहर लगाई थी, जिसके बाद खबरे सामने आई थी कि ये कपल मुंबई में एक कियाए के घर की तलाश कर रहा है जहां दोनों लिव-इन में रहेंगे।
वहीं अब खबर है कि इस कपल को अपना आशियाना मिल गया है। खबर है कि इस कपल ने 10 लाख रुपये महीने वाला रेंटेड हाउस भी खोज लिया है। जो बांद्रा में कार्टर रोड पर स्थित है और 4BHK अपार्टमेंट है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि कपल ने पूरा का पूरा फैल्ट ही खरीद लिया है। इतना ही नहीं ये आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के ‘वास्तु’ (Vastu) वाले घर के पड़ोस में रहेंगे।
ताजातरीन रिपोर्ट्स की मानें तो यह अपार्टमेंट मुंबई के पाली हिल की बिल्डिंग के 9वें माले पर है। जब तक इस घर की अच्छे से मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक केएल राहुल अपने 10 लाख वाले किराए के घर में रहेंगे और हैरान होने वाली बात तो नहीं है कि क्रिकेटर की होने वाली सास और अथिया की मां माना सेट्टी उस नए घर को डिजाइन करेंगी। पाली हिल के संधु पैलेस वाले अपार्टमेंट में अथिया और केएल राहुल साथ-साथ रहेंगे।
हालांकि अभी इसका कंस्ट्रक्शन वर्क पूरी तरह से होना बाकी है। आपको बता दें कि ये रणबीर और आलिया के वास्तु वाले घर से बस दो बिल्डिंग दूर है। कुछ सूत्रों का कहना है कि इस बिल्डिंग को सुनील शेट्टी (Sunil Shetty)
ने अपनी बेटी के लिए खरीदा है।
वह इस बिल्डिंग को देखने पहले भी बेटी और पत्नी के साथ आ चुके हैं, लेकिन कुछ का दावा है कि इसे क्रिकेटर केएल राहुल ने खरीदा है। बता दें बीते दिनों खबरे सामने आई थी कि केएल राहुल और अथिया इस साल शादी कर सकते हैं। इन दोनों की शादी सर्दियों के मौसम में हो सकती है। इन दोनों की शादी को लेकर तैयारी भी शुरू होने वाली है।
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया लंबे वक्त से राहुल के साथ हैं और इन दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। दिलचस्प बात यह है कि अथिया के साथ-साथ राहुल भी कई मौकों पर उनके साथ फोटो शेयर कर चुके हैं।