Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

सोनम कपूर के ससुराल में हुई चोरी को लेकर अनिल कपूर ने किया रिएक्ट, दिल्ली पुलिस को एक्टर ने लिखा ये स्पेशल नोट

मुंबई। आज-कल के समय में लूटमार और चोरी चकारी जैसी वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। इन वारदातों से चाहे आम आदमी हो या फिर कोई सेलिब्रिटी कोई भी सुरक्षित नहीं है। हम आपसे ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि पिछले ही हफ्ते सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के ससुराल में ज्यूलरी और कैश की चोरी […]

मुंबई। आज-कल के समय में लूटमार और चोरी चकारी जैसी वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। इन वारदातों से चाहे आम आदमी हो या फिर कोई सेलिब्रिटी कोई भी सुरक्षित नहीं है। हम आपसे ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि पिछले ही हफ्ते सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के ससुराल में ज्यूलरी और कैश की चोरी हुई थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने फौरन केस की जांच शुरू कर दी और वो अपने काम में सफल भी हुए। पुलिस ने सोनम कपूर के ससुराल से ही चोरी किए हुए करोड़ों रुपये और ज्यूलरी बरामद किए। इस मामले में तहकीकात करते हुए दिल्ली पुलिस ने कालका जी के एक ज्वेलर को भी अपनी गिरफ्त में लिया।

 

जब भी चोरी या लूटमार की वारदातें होती हैं, तो ज्यादातार केस में कैश या गहने मिलना लगभग नामुमकिन ही होता है। लेकिन सोनम कपूर के केस में दिल्ली पुलिस ने अपनी प्लानिंग के हिसाब से काम करते हुए काफी बारीकी से मामले की जांच की, जिसकी वजह से वो सफल हुए। ऐसे में दिल्ली पुलिस की इस सफलता को देखते हुए सोनम के पापा और बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने उनके के लिए ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है।

 

 

अनिल कपूर ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘शहर में आपराधिक मामलों को सुलझाने में उन्होंने जिस मेहनत और लगन से काम किया उसके लिए @DelhiPolice के लिए शाउट आउट। आहूजा के घर डकैटी के मामले को तुरंत सुलझाने के लिये हम @CPDelhi के आभारी हैं। सच में अगर दिल्ली पुलिस पूरी शिद्दत से केस को सुलझाने में ना जुटती, तो शायद सोनम के ससुराल से चोरी हुए पैसों और गहनों का मिलना संभव नहीं था।’

 

बीते बुधवार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने ज्वॉइंट ऑपरेशन ने ये केस सुलझाया था। इस चोरी के मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने अपर्णा नामक एक महिला और उसके पति को अरेस्ट किया था। खबरों का मानें तो, ये महिला सोनम के ससुराल में बतौर नर्स काम किया करती थी।

First published on: Apr 15, 2022 01:43 PM