TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Ambika Rao Death: मलयालम एक्ट्रेस अंबिका राव का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

Ambika Rao Death: मलयालम एक्ट्रेस और सहायक निर्देशक अंबिका राव का निधन (Ambika Rao Deat) हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘कुंबलंगी नाइट्स’ की अभिनेत्री का सोमवार (27 जून) की रात दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है।   और पढ़िए – प्रभास के सिनेमा में 20 साल पूरे, इन […]

Ambika Rao Death: मलयालम एक्ट्रेस और सहायक निर्देशक अंबिका राव का निधन (Ambika Rao Deat) हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'कुंबलंगी नाइट्स' की अभिनेत्री का सोमवार (27 जून) की रात दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है।   और पढ़िए – प्रभास के सिनेमा में 20 साल पूरे, इन फिल्मों में निभाए दमदार रोल   ऐसा बताया जा रहा है कि 58 वर्षीय अभिनेत्री ने एर्नाकुलम के एक निजी अस्पताल में रात करीब 10.30 बजे अंतिम सांस ली। कथित तौर पर उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था। हालांकि आधिकारिक तौर पर उनको कोरोना होने की खबर की पुष्टि नहीं हुई है।     और पढ़िए – जूनियर एनटीआर ने कोरताला शिवा को दिया सुझाव, इस फिल्म की बदली स्क्रिप्ट   आपको बता दें कि अम्बिका राव ने साल 2002 में बालचंद्र मेनन द्वारा अभिनीत फिल्म 'कृष्ण गोपालकृष्ण' के साथ सहायक निर्देशक के रूप में फिल्म उद्योग में प्रवेश किया था। वह लगभग दो दशकों से मनोरंजन उद्योग में काम कर रही हैं। उन्होंने ममूटी अभिनीत फिल्म 'राजमानिक्यम' और 'थोम्मनम मक्कलम' और पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत 'वेलिनक्षत्रम' के लिए सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है।   इतना ही नहीं अभिनेत्री ने दिलीप अभिनीत ब्लॉकबस्टर 'मीशा माधवन', 'नमक और काली मिर्च', हाल ही में रिलीज हुई 'अनुरागा करिक्किन वेल्लम', 'थमाशा' और 'वेल्लम' सहित कई फिल्मों में अभिनय भी किया है। एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ-साथ अम्बिका राव अस्सिटेंट डायरेक्टर भी थीं।     यहाँ पढ़िए - टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें   Click Here - News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.