-विज्ञापन-

VIDEO: दुल्हनिया को गोद में उठा खुशी से झूमे रणबीर कपूर, इस अंदाज में मीडिया से रूबरू हुए रालिया

मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शादी के बंधन में बंधने चुके हैं। शादी के बाद ये कपल पहली बार मीडिया से रूबरू हुए है। सोशल मीडिया पर रालिया के कई वीडियो सामने आए हैं। इस दौरान ये कपल बेहद खुश नजर आया।

मीडिया से जब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर रूबरू होने के लिए बाहर आए तो वापस लौटते समय रणबीर कपूर अपनी दुल्हनिया को गोद में उठाकर लेकर गए। रणबीर का ये रूप देख वहां हर कोई हौरान रह गया। आलिया भट्ट के वेडिंग आउटफिट की बात करें तो एक्ट्रेस ने सब्यासाची द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहनी थी।

इस ऑर्गेंजा आइवरी साड़ी पर बेहद ही बारीक तिल्ला वर्क किया था। हैंडवुवन टिशू वेल लगा था। इस साड़ी के साथ आलिया भट्ट ने सब्यासाची हेरिटेज जूलरी पहनी थी। जूलरी में अनकट डायमंड्स लगे थे और हाथ में पर्सल्स थे।

इस कप के लुक की बात करें तो आलिया भट्ट ने को सब्यासाची की डिजाइन की हुई ऑफ व्हाइट साड़ी पहनी। इस लुक को उन्होंने हैरिटेज ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया, जिसमें अनकट डायमंड्स और हैंड strung pearls का काम नजर आया। तो वहीं रणबीर ने सिल्क शेरवानी पहनी, जिसपर सब्यसाची के अनकट डायमंड बटनस लगे हैं। ग्रूम लुक को रणबीर ने सिल्क ओरगेंजा साफा, शॉल और जरी मरोरी एंब्रॉयडरी के साथ कंप्लीट किया। कलगी भी सब्यासाची हैरिटेज ज्वैलरी की है जिसमें अनकट डायमंड, एमराल्ड और पर्ल का काम है। रणबीर ने मल्टीस्ट्रान्ड पर्ल नैकलेस भी कैरी किया।

 

 

Latest

Don't miss

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में कब्ज ने कर दिया है परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी टाइम हर महिला के लिए खास होता है। ये टाइम जितना खास होता है उतना ही परेशानियों से भी भरा...

Arjun Rampal Daughter Myra: अर्जुन रामपाल को बेटी मायरा रामपाल के फैशन शो डेब्यू पर प्राउड, वायरल हुई तस्वीर

Arjun Rampal Daughter Myra: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने मुंबई में डियोर के प्री-फॉल फैशन शो 2023 के रनवे में...

Parineeti-Raghav Marriage: हार्डी संधू ने किया परिणीति चोपड़ा को कॉल, शादी के लेकर किया बड़ा खुलासा

Parineeti-Raghav Marriage: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का नाम इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है। इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जमीन तक लोग...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here