Wednesday, 24 April, 2024

---विज्ञापन---

सोने-चांदी से बना था आलिया भट्ट के मेहंदी वाला लहंगा, 5 महीनों में बनकर हुआ तैयार

मुंबई। बॉलीवुड के सबसे क्यूटेस्ट कपल रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) बीते 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद इस कपल की वेडिंग तस्वीरें और प्री-वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबदस्त वायरल हो रही है। बीते दिनों एक्ट्रेस का वेडिंग लहंगा वायरल हो रहा […]

मुंबई। बॉलीवुड के सबसे क्यूटेस्ट कपल रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) बीते 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद इस कपल की वेडिंग तस्वीरें और प्री-वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबदस्त वायरल हो रही है। बीते दिनों एक्ट्रेस का वेडिंग लहंगा वायरल हो रहा था। वहीं अब आलिया का मेहंदी वाला लहंगा चर्चा में है।

इस लहंगे को लेकर नई नई जानकारी सामने आ रही हैं। खबर है कि इस लहंगे को 3000 घंटे यानी करीब 5 महीने में बनाया गया है। आलिया का ये गुलाबी लहंगा फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन का था। इसे कश्मीरी और चिकनधारी धागों से बुना गया है। इसपर मिजवान वेलफेयर सोसायटी की महिलाओं ने कढ़ाई की है।

इसमें बनारसी ब्रोकेड, जेकक्वार्ड, बंधनी और कच्चा रेशम नॉट शामिल थे। यहीं नहीं लहंगे के ब्लाउज में असली सोने और चांदी का काम हुआ। साथ ही कोरा फूल के साथ पुराने गोल्ड मेटल सीक्वंस लगाए गए थे। फैशन डिजाइनर मनीष ने आलिया को जिंदगी की नई शुरुआत की बधाई दी।

 

और पढ़िएरणबीर कपूर अपनी लेडीलव आलिया भट्ट को देंगे ये खास गिफ्ट, करोड़ों में है इसकी कीमत

 

 

उन्होंने सेरेमनी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘आलिया भट्ट को हार्दिक बधाई. उन्होंने मेहंदी सेरेमनी के लिए हमारे फ्यूशिया पिंक ड्रेस को पहनकर प्यार और खुशी को सेलिब्रेट किया। आलिया ने एक सस्टेनेबल कस्टमाइज्ड आउटफिट चुना, जिसमें 180 पैच लगाए गए थे, जो उनकी मेहंदी सेरेमनी के लिए बहुत ही खास रही’। इस लहंगे को बनाने में कई तरह के कपड़ों का इस्तेमाल किया गया है।

शादी की तरह मेंहदी फंक्शन में भी उनका मेकअप मिनिमल ही था और इसके साथ आलिया ने डायमंड जूलरी कैरी किया था। जिसमें अनकट डायमंड, ग्रीन कलर की बूंदों से सजा हार और मैचिंग मांगटीका शामिल था। इस दौरान आलिया बेहद खूबसूरत नजर आई थी।

 

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें    

First published on: Apr 19, 2022 05:24 AM