मुंबई। केजीएफ: चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) में संजय दत्त के दमदार खलनायकी वाले ‘अधीरा’ के किरदार का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था और जैसी लोगों ने एक्टर से उम्मीद लगाई थी, उस उम्मीद से भी बेहतर प्रदर्शन संजू बाबा ने इस फिल्म में किया है। संजय दत्त ने अपने किरदार से एक बात तो साफ कर दी है कि जब कैरेक्टर के साथ काम करने की बात हो तो उनसे बढ़िया अदाकारी कोई नहीं कर सकता।
इसी बीच अब हाल ही में संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फैंस के साथ एक थैंक्स नोट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने निर्देशक प्रशांत नील और उनकी टीम के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है, क्योंकि उन्होंने इस फिल्म को संजू बाबा के जीवन की खास फिल्मों में से एक बना दिया है।
संजय बाबा ने जो नोट शेयर किया है, उसमें नजर आ रही तस्वीर में उन्होंने लिखा है कि, ‘ हमेशा कुछ फिल्में ऐसी होंगी जो दूसरों से ज्यादा खास होंगी। मैं हर बार एक ऐसी फिल्म की तलाश करता हूं जो मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाल दे। केजीएफ: चैप्टर 2 मेरे लिए वह फिल्म थी। इसने मुझे मेरी अपनी क्षमता की याद दिला दी और इसके बारे में कुछ ऐसा लगा कि, मैं इसके साथ मज़े कर सकता हूं।’
आपको बता दें कि 14 अप्रैल, 2022 को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज़ होने वाली K.G.F.: Chapter 2 सबसे पॉपुलर निर्देशकों में से एक प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है। वहीं इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले पैन इंडिया फिल्म प्रोडक्शन हाउसों में से एक, हम्बल फिल्म्स अगले दो सालों में भारतीय सिनेमा में कुछ सबसे बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है, जिसमें प्रभास अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सालार’ भी शामिल है।
इसी बीच अगर संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो, संजय दत्त के पास बिनॉय गांधी द्वारा निर्देशित ‘घुड़चढ़ी’ और ‘शमशेरा’ जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं।