-विज्ञापन-

Ruchismita Guru: एक्ट्रेस और सिंगर रुचिस्मिता गुरु ने की आत्महत्या, हाल ही में हुई थी मां से लड़ाई

Ruchismita Guru: आए दिन इंडस्ट्री से किसी न किसी के सुसाइड की खबर सामने आती ही रहती है। अब एक्ट्रेस और सिंगर रुचिस्मिता गुरु ने की आत्महत्या।

Ruchismita Guru: आए दिन इंडस्ट्री से किसी न किसी के सुसाइड की खबर सामने आती ही रहती है। अभी दो दिन पहले ही भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के सुसाइड की खबर सामने आई थी। उनकी खबर अभी दबी भी नहीं थी कि एक और स्टार के सुसाइड की खबर सामने आ गई है। बता दें कि उड़िया एक्ट्रेस और सिंगर रुचिस्मिता गुरु के आत्महत्या की खबर सामने आई है। बता दें कि रुचिस्मिता गुरु का शव उनके रिश्तेदार के घर पर मिला है।

26 मार्च को कर ली थी आत्महत्या (Ruchismita Guru)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस और सिंगर रुचिस्मिता गुरु ने 26 मार्च को आत्महत्या कर ली है। रुचिस्मिता गुरु का शव खराब परिस्थितियों में उनके रिश्तेदार के घर पर मिला है। बताया जा रहा है कि वह अपने एक रिश्तेदार के घर में पंखे से लटकी मिलीं।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रुचिस्मिता गुरु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल अभी तक एक्ट्रेस की मौत की खबर की वजह सामने नहीं आई है। रुचिस्मिता गुरु सोनेपुर जिले की रहने वाली थीं और बालनगीर के तालपली एरिया में परिवार के साथ रहती थीं। बताया जा रहा है कि वे सुड़ापाड़ा में अपने अंकल के लिए यहां गई थीं।

मां ने किया खुलासा

दूसरी ओर मां ने दावा किया है कि रुचिस्मिता गुरु पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी थीं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद काफी बातें क्लियर हो जाएंगी। जब से यह खबर मीडिया में आई है तब से ही उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है। बताते चलें कि रुचिस्मिता गुरु ने सिंगिंग के कई स्टेज शो किए और इसके साथ ही वह एक्टिंग में काफी एक्टिव थीं।

Latest

Don't miss

Kajal Aggarwal Looks: हर ओकेजन के लिए परफेक्ट हैं काजल अग्रवाल का एलिगेंट लुक, देखें तस्वीरें

Kajal Aggarwal Looks: साउथ की फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपनी एक्टिंग के साथ अपनी ब्यूटी के लिए भी चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस...

Side Effcts of Lemon: फायदा ही नहीं नुकसान भी दे सकता है नींबू, जानें इसके साइडइफेक्ट्स

Side Effcts of Lemon: खाने का स्वाद बढ़ाना हो तो नींबू का नाम सबसे पहले आता है। स्वाद ही नहीं बल्कि ये सेहत के...

ZHZB BO Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही फिल्म, चौथे दिन किया इतना कलेक्शन

ZHZB BO Collection Day 4: अभिनेता विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर फैंस में पहले से...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here