TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

आमिर खान की बेटी आइरा ने बॉयफ्रेंड संग मनाई ईद, तस्वीरें शेयर कर कही ये बात

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। पिछले करीब दो साल से आइरा खान बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे (Nupur Shikhare) को डेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर ये कपल अक्सर एक-दूसरे के साथ के वीडियोज और फोटोज शेयर करते […]

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। पिछले करीब दो साल से आइरा खान बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे (Nupur Shikhare) को डेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर ये कपल अक्सर एक-दूसरे के साथ के वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं। इस बार आइरा ने ईद पर नुपुर शिखारे (Nupur Shikhare) के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और ईद के रिचुअल्स को लेकर कैप्शन में कुछ बातें कही हैं। शेयर की गई तस्वीरों में आइरा ग्रीन और गोल्डन कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं। तो वहीं नुपुर भी ग्रीन कुर्ते और ब्लैक पजामे में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आइरा ने लिखा है, 'क्या आपको पता है कि आप ईदी के लिए तभी तक एलिजिबल होते हैं जब तक आपकी शादी नहीं हो जाती?   और पढ़िएअनुष्का शर्मा ने जिम में विराट कोहली के साथ किया वर्कआउट, देखें वीडियो     मुझे लगता है कि जब आप एक बार एडल्ट (18) हो जाते हैं तो यह बंद हो जाता है। ईद मुबारक।' अपनी दो फ्रेंड्स को टैग करते हुए उन्होंने लिखा है कि आप हर दिन कुछ न कुछ नया सीखते हैं। इस पोस्ट में आइरा ने कुल 5 तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में वह बॉयफ्रेंड के साथ तो अगली में उनके अलावा दो और लड़कियां नजर आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा है- बड़े छोटे को ईदी देता है। एक और न लिखा है- आप तब तक एलिजिबल हो जब तक कि कोई आपसे बड़ा मौजूद है आपके यहां और यह आपका हक है, इसे हाथ से जाने मत दो। कुछ ने कहा है कि आप हमेशा अपने से बड़ों से ईदी के लिए एलिजिबल हो। शादी के बाद सिर्फ इतना बदल जाता है कि आप अपने से छोटे को ईदी देने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।     और पढ़िएब्रेकअप की खबरों के बीच पहली बार साथ नजर आए कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, वीडियो वायरल     आइरा खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से ओपन रही हैं। फिर चाहे बात उनके डिप्रेशन की रही हो या फिर रिलेशनशिप की। साल 2019 में मिशाल कृपलानी से उनके ब्रेकअप होने की खबरें आई थीं। मालूम हो कि इरा को एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने साल 2019 में बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की थी। आइरा ने एक नाटक का निर्देशक किया था, जिसका नाम यूरिपिड्स मेडिया था, जिसमें हेजल कीच और उनके भाई जुनैद खान ने मुख्य किरदार में नजर आये थे। आइरा और नुपुर ने लॉकडाउन के दौरान डेटिंग शुरू की, फिल्मों में डेब्यू से पहले स्टारकिड ने अपनी फिटनेस का ध्यान रखने के लिए नुपुर को ट्रेनर के तौर पर रखा था। इससे पहले आइरा मिशाल कृपलानी के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन 2 साल तक चले इस अफेयर का अंत दिसंबर 2019 में हो गया था।     यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें       Click Here -  News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.