Devraj Patel: लगातार एक के बाद एक मनोरंजन जगत से जुड़ी बुरी खबरें आ रही हैं। हाल ही में इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। इस कड़ी में फेमस यू-ट्यूबर देवराज पटेल भी बेहद ही कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।
कम उम्र में दुनिया को कहा अलविदा (Devraj Patel)
यूट्यूबर और कॉमेडियन देवराज पटेल को कौन नहीं जानता। अपने कॉमिक अंदाज से लोगों को हंसाने वाले देवराज आज हमारे बीच नहीं है। हाल ही में रोड एक्सीडेंट में उन्हें जिंदगी से हाथ धोना पड़ा। महज 22 साल की उम्र में देवराज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऐसे में उनकी मौत की खबर से उनके फैंस से लेकर कई सेलेब्स भी सदमे में हैं।
रोड एक्सीडेंट में गवाई जान
रिपोर्ट्स के अनुसार देवराज अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रहे थे तभी पीछ से एक हाई स्पीड ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अब देवराज की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी मौत के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस बीच देवराज का आखिरी वीडियो पर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो को उन्होंने मौत से कुछ ही घंटे पहले बनाया था।
ये था आखिरी वीडियो
उनका ये आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस लगातार शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो में देवराज कहते हैं, ‘हैलो दोस्तों, भगवान ने मेरा शक्ल ऐसा बनाया है न कि लोगों को समझ नहीं आया, क्यूट बोलें या क्यूटिया… बाय।’ इस वीडियो के साथ देवराज ने कैप्शन में लिखा था, ‘लेकिन मैं क्यूट हूं न दोस्तों।’ देवराज की मौत के बाद अब उनके इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं।
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर देवराज के 57 हजार से अधिक फॉलोअर्स थे, जबकि यूट्यूब पर उनके 4 लाख सब्सक्राइबर्स थे। यही नहीं, देवराज ने वेब सीरीज ‘ढिंढौरा’ में भुवन बाम के साथ काम किया था। इस सीरीज में भी उनका डायलॉग ‘भाई दिल से बुरा लगता है‘ काफी फेमस हुआ था।