Kushi Hindi Trailer Out: रोमांस से भरा है सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘खुशी’ का ट्रेलर, फैंस एक्साइटेड
Kushi Hindi Trailer Out
Kushi Hindi Trailer Out: साउथ फिल्म स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की अपकमिंग फिल्म खुशी का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस ट्रेलर में दोनों की केमेस्ट्री देख बेहद ही खुश हैं। लव स्टोरी पर बेस्ड इस फिल्म में रोमांस, फाइट, फैमिली ड्रामा- सबकुछ देखने को मिलेगा।
खुशी का हिंदी ट्रेलर रिलीज (Kushi Hindi Trailer Out)
सामंथा रुथ प्रभु की शाकुंतलम और विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर के बाद अब ये दोनों फिल्म खुशी में नजर आने वाले हैं। उनकी पिछली रिलीज मूवी 'लाइगर' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। जिसके बाद एक्टर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इस बुरी विफलता के बाद एक्टर विजय देवरकोंडा ने निर्देशक शिवा निर्वाण का हाथ थामा। जो इससे पहले माझिली और टग जगदीश जैसी सुपरहिट हल्की-फुल्की फैमिली ड्रामा मूवीज दे चुके हैं।
शाकुंतलम के बाद खुशी में आएंगी सामंथा
वहीं दूसरी ओर सामंथा की शाकुंतलम भी कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाई थी। फिल्म को कुछ अच्छे तो कुछ बुरे फीडबैक भी मिले थे। इस फिल्म के बाद लोगों को लगने लगा था की सामंथा रुथ प्रभु के करियर पर सवाल उठाने लगे थे। अब ये दोनों ही स्टार्स खुशी के साथ वापसी कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कपल क्या धमाल दिखाने वाले हैं।
रोमांटिक ड्रामा है फिल्म
रोमांटिक-ड्रामा इस फिल्म के ट्रेलर ने आते ही धूम मचा दी है। रोमांटिक लव स्टोरी में दोनों की लव मैरिज के बाद लड़ाई और झगड़े की कहानी को बयां किया गया है। विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) स्टारर इस फिल्म को पैैन इंडिया के तहत रिलीज किया जाएगा। यही वजह है कि फिल्म का ट्रेलर तेलुगु भाषा के अलावा, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी जारी किया गया है। इस फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स ने बनाया है। जबकि, फिल्म का निर्देशन शिवा निर्वाणा ने किया है जिसे मेकर्स देशभर में एक साथ 1 सितंबर को रिलीज करेंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.