Friday, December 8, 2023
-विज्ञापन-

आखिर क्यों वाइफ कैटरीना कैफ को विक्की कौशल ने कहा Monster ? फिर कर दी तारीफ

Vicky Kaushal Called Katrina Kaif Monster: अपने हालिया इंटरव्यू में एक्टर विक्की कौशल ने वाइफ कैटरीना कैफ को मॉन्स्टर कह दिया है।

Vicky Kaushal Called Katrina Kaif Monster: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बाद से ऐसे कई मौके आए जब एक्टर से उनकी वाइफ और एक्ट्रेस कैटरीना को लेकर सवाल किए गए हैं और एक्टर ने भी इस बारे में कई बार बात की है। खासकर इन दिनों उन्हें कई प्लेटफॉर्म पर अपनी वाइफ कैटरीना कैफ की तारीफ करते हुए देखा है। हालांकि इस दौरान कई बार वो कैट के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं जो चर्चा में आ जाता है। इसी कड़ी में विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ को मॉन्सटर कह दिया है।

विक्की कौशल का लेटेस्ट इंटरव्यू (Vicky Kaushal Called Katrina Kaif Monster)

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल शादी के बाद से कैटरीना कैफ के नाम पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। कभी किसी इंटरव्यू में तो कभी किसी में वो वाइफ के लिए कुछ न कुछ ऐसा बोल ही देते हैं जिसपर खूब चर्चा होती है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू के दौरान जब विक्की कौशल से पूछा गया कि आप दोनों में से आलसी कौन है तो इसके जवाब में एक्टर ने अपना नाम लिया और कहा कि जब मैं कोई काम नहीं कर रहा होता हूं और घर पर होता हूं तो मैं दोनों में से ज्यादा आलसी होता हूं।

कैट को बताया मॉन्सटर

इस दौरान ही एक कन्वर्सेशन में एक्टर ने अपना वाइफ कैटरीना को मॉन्सटर तक कह डाला। दरअसल उन्होंने कैटरीना की तारीफ करते हुए कहा कि जब हम दोनों घर पर होते हैं तो आराम फरमाते हैं। ये हमारे लिए पार्टी की तरह होता है। इस दौरान एक्टर ने कहा कि हालांकि जब बात डिसिप्लिन की आती है तो उस टाइम कैटरीना एक मॉन्सटर की तरह हो जाती है।

बहुत चूजी हैं कैटरीना

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ चीजों में कैट को खुश करना बहुत मुश्किल काम है। कभी-कभी वो नखरीली हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि खाने और कपड़ों के मामले में वो कई बार चूजी हो जाती हैं। बता दें कि कपल को लेकर फैंस से लेकर मीडिया में भी काफी दिलचस्पी देखी गई है।

Latest

Don't miss

जूनियर महमूद के बाद अब मशहूर अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा, एक बार फिर सदमे में इंडस्ट्री

Leelavathi Death: तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बेंगलुरु के पास नेलमंगला के एक प्राइवेट...

सुपुर्द-ए-खाक हुए जूनियर महमूद, एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का लगा जमावड़ा

Junior Mehmood Funeral: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने आज 8 दिसंबर की सुबह आखिरी सांस ली। एक्टर पेट के कैंसर से जूझ रहे थे...

सुष्मिता सेन के भाई ने किया Animal का रिव्यू, फिल्म को कहा-‘एक दम वाहियात’

Rajiv Sen Review Animal: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल रिलीज के वक्त से ही सुर्खियों में है। मल्टी स्टारर इस फिल्म के कई हिस्सों...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here