Vicky Kaushal Called Katrina Kaif Monster: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बाद से ऐसे कई मौके आए जब एक्टर से उनकी वाइफ और एक्ट्रेस कैटरीना को लेकर सवाल किए गए हैं और एक्टर ने भी इस बारे में कई बार बात की है। खासकर इन दिनों उन्हें कई प्लेटफॉर्म पर अपनी वाइफ कैटरीना कैफ की तारीफ करते हुए देखा है। हालांकि इस दौरान कई बार वो कैट के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं जो चर्चा में आ जाता है। इसी कड़ी में विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ को मॉन्सटर कह दिया है।
विक्की कौशल का लेटेस्ट इंटरव्यू (Vicky Kaushal Called Katrina Kaif Monster)
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल शादी के बाद से कैटरीना कैफ के नाम पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। कभी किसी इंटरव्यू में तो कभी किसी में वो वाइफ के लिए कुछ न कुछ ऐसा बोल ही देते हैं जिसपर खूब चर्चा होती है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू के दौरान जब विक्की कौशल से पूछा गया कि आप दोनों में से आलसी कौन है तो इसके जवाब में एक्टर ने अपना नाम लिया और कहा कि जब मैं कोई काम नहीं कर रहा होता हूं और घर पर होता हूं तो मैं दोनों में से ज्यादा आलसी होता हूं।
कैट को बताया मॉन्सटर
इस दौरान ही एक कन्वर्सेशन में एक्टर ने अपना वाइफ कैटरीना को मॉन्सटर तक कह डाला। दरअसल उन्होंने कैटरीना की तारीफ करते हुए कहा कि जब हम दोनों घर पर होते हैं तो आराम फरमाते हैं। ये हमारे लिए पार्टी की तरह होता है। इस दौरान एक्टर ने कहा कि हालांकि जब बात डिसिप्लिन की आती है तो उस टाइम कैटरीना एक मॉन्सटर की तरह हो जाती है।
बहुत चूजी हैं कैटरीना
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ चीजों में कैट को खुश करना बहुत मुश्किल काम है। कभी-कभी वो नखरीली हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि खाने और कपड़ों के मामले में वो कई बार चूजी हो जाती हैं। बता दें कि कपल को लेकर फैंस से लेकर मीडिया में भी काफी दिलचस्पी देखी गई है।