-विज्ञापन-

Urvashi Rautela: उर्वषी रौतेला के क्रोकोडाइल नेकलेस की कीमत ने उड़ाए सबके होश

Urvashi Rautela: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Dilm Festival) में इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वषी रौतेला ने धमाकेदार एंट्री की।

Urvashi Rautela: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Dilm Festival) में इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वषी रौतेला ने धमाकेदार एंट्री की। रेड कार्पेट पर वॉक करके उर्वषी रौतेला ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इस बीच उनके नेकपीस की सबसे ज्यादा चर्चा रही।

उर्वषी रौतेला ने की कान्स में एंट्री (Urvashi Rautela)

हाल ही में शुरू हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल की पूरी दुनिया में धूम रही। 16 मई से 23 मई तक चलने वाले इस कान्स में देश-दुनिया के तमाम सेलेब्स ने अपना जलवा बिखेरा। न जाने कितने स्टार्स ने इस बार रेड कार्पेट पर डेब्यू किया। इस लिस्ट में एक्ट्रेस उर्वषी रौतेला (Urvashi Rautela) का नाम भी शामिल है।

रीमा काउचर की ड्रेस में की एंट्री

फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में इन दिनों कांस फिल्म फेस्टिवल की धूम मची है। इस इवेंट में पहले दिन उर्वशी ने डिजाइनर रीमा काउचर के डिजाइन किए गए पिंक ट्यूल गाउन को पहनकर रेड कारेपट पर शिरकत की। अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने क्रोकोडाइल पीस नेकलेस कैरी किया, जिसे जितना पसंद किया गया उतनी ही कंट्रोवर्सी भी हो गई। उर्वषी के नेक पीस ने सबका ध्यान उनकी ओर खींच लिया। हर तरफ बस उनके नेकपीस की ही बातें होती रहीं।

अरुंधति शीट ने उठाए थे सवाल

हालांकि, ज्वेलरी एक्सपर्ट अरुंधति शीट ने इस नेकलेस को फेक बताया था। उनका कहना था कि उर्वशी ने नकली नेकपीस पहनकर कांस में शिरकत की। बता दें कि इससे पहले अरुंधति शीट ने कुछ पोस्ट शेयर किए, जिसमें उन्होंने उर्वशी के नेकलेस को नकली बताया था। उन्होंने कहा था, ”मैं उर्वशी के लुक से कन्फ्यूज हूं। क्या उन्होंने ओरिजनल @cartier मारिया फीलिक्स क्रोकोडाइल नेकलेस पहना है।” अब उर्वशी रौतेला की टीम ने अरुंधति शीट के इस आरोप का जवाब दिया है। इसके साथ ही उन्होंने नेकपीस की असली कीमत से भी पर्दा उठाया है।

Latest

Don't miss

Skoda ने बंद की अपनी ये धांसू सेडान, जानें क्या रही वजह

Skoda Superb: स्कोडा ने अपनी धाकड़ सेडान कार सुपर्ब...

Renault की कारों पर बंपर डिस्काउंट, 67 हजार रुपये का अधिकतम ऑफर, जानें पूरी डिटेल

Renault Triber: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनो अपनी कारों...

Skoda ने बंद की अपनी ये धांसू सेडान, जानें क्या रही वजह

Skoda Superb: स्कोडा ने अपनी धाकड़ सेडान कार सुपर्ब की बिक्री भारतीय बाजार में अब बंद कर दी है। कंपनी ने अपनी इस धांसू...

अब महंगे पेट्रोल की चिंता खत्म, सुजुकी ने तैयार की इथेनॉल से चलने वाली बाइक, जानें फुल डिटेल

Suzuki V-Strom SX: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी कुछ टू व्हीलरों को अपडेट किया है। जिसके बाद अब यह स्कूटर और बाइक 20 फीसदी...

Renault की कारों पर बंपर डिस्काउंट, 67 हजार रुपये का अधिकतम ऑफर, जानें पूरी डिटेल

Renault Triber: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनो अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट स्कीम फिलहाल 30 जून 2023 तक लागू...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here