Bigg Boss OTT2: बिग बॉस ओटीटी से फेम पाने वाली उर्फी जावेद आज खुद एक ब्रांड बन चुकी हैं। आज वहीं उर्फी जावेद एक बार फिर बिग बॉस के घर में एंट्री करती नजर आएंगी। हालांकि वो कंटेस्टेंट नहीं बल्कि गेस्ट के तौर पर घर में घुसने वाली हैं। अब देखना है कि वो शो में क्या तड़का लगाकर वापस आती हैं। फिलहाल जितनी चर्चा उनकी एंट्री की है उतनी ही चर्चा उनके कपड़ों की भी हो रही है।
बिग बॉस के घर में उर्फी जावेद (Bigg Boss OTT2)
दरअसल बिग बॉस के घर में वो स्क्रू वाली ड्रेस पहन कन्टेस्टेंट को इंटरटेन करे जा रही हैं। वो ऐसा कर पाती है या नहीं ये तो बाद में देखने को मिलेगा फिलहाल जो दिख रहा है वो है उनकी अतरंगी ड्रेस। बता दें कि स्क्रू वाली ड्रेस में उर्फी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस दौरान उन्होंने खुद अपनी ड्रेस को स्क्रू यू आउटफिट का नाम दिया। एक बार फिर उनकी ये ड्रेस लोगों का अटेंशन ग्रैब कर रही हैं। सोशल मीडिया पर उनका लेटेस्ट वीडियो भी वायरल हो रहा है जो बिग बॉग के घर में घुसने के पहले का है।
पूजा भट्ट ने दिया ये कॉम्पलीमेंट (Pooja Bhatt)
अब बात करते हैं घर की अंदर की तो उर्फी ने घर में एंट्री लेते ही बेबिका को गले लगाया और बेबिका भी उर्फी की एंट्री से बहुत खुश नजर आईं। वहीं पूजा भट्ट ने उर्फी को लीजेंड कहकर बुलाया। पूजा भट्ट ने उर्फी को गले लगाया, किस किया और आई लव यू कहा। वहीं उर्फी ने कहा कि आप अमेजिंग हैं जिसे सुन शायद घर से बाहर तक सब हैरान रह गए होंगे।
बिग बॉस 1 ने दिलाई पहचान (Bigg Boss OTT1)
आपको याद दिला दें कि उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में नजर आई थी। बस यही वो शो था जिसने उर्फी जावेद को घर-घर पहचान दिलाई थी। इससे निकलते ही वो अपने ग्लैमर का तड़का लगाने लगीं और रातों-रात फेमस हो गईं।