TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

OTT पर कब दस्तक देगी ‘Ghoomer’ और ‘Oppenheimer’, जानें मनोरंजन जगत की 10 बड़ी खबरें

OTT Trending: बॉलीवुड इंडस्ट्री में बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाली गौहर खान ( Gauhar Khan) का आज जन्मदिन है। उन्होंने अपने करियर में कई शो भी होस्ट किए हैं। एक्ट्रेस फेमस रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 की विनर भी रह चुकी हैं। आज के इस आर्टिकल के जरिये हम आपको बताने […]

Image Credit: Google
OTT Trending: बॉलीवुड इंडस्ट्री में बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाली गौहर खान ( Gauhar Khan) का आज जन्मदिन है। उन्होंने अपने करियर में कई शो भी होस्ट किए हैं। एक्ट्रेस फेमस रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 की विनर भी रह चुकी हैं। आज के इस आर्टिकल के जरिये हम आपको बताने जा रहे हैं कि सिनेमाघरों पर धूम मचा रही कौन सी फिल्म OTT पर कब दस्तक देने वाली हैं। साथ ही आपको मनोरंजन जगत की 10 बड़ी खबरों से भी रुबरु करवाने वाले हैं ताकि आप कहीं और परेशान न हों। आइए जानते हैं उन 10 बड़ी खबरों के बारे में।

घूमर

अभिषेक बच्चन की घूमर ने 18 अगस्त को सिनेमाघरों पर दस्तक दी थी। इस फिल्म में उनके साथ सैयामी खेर भी हैं। फिल्म की कहानी क्रिकेट पर आधारित है। [caption id="attachment_360149" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] जो लोग थिएटर पर जाकर फिल्म नहीं देख पाए हैं उनके लिए अच्छी खबर है कि सितंबर के दूसरे हफ्ते में ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो सकती है।

ओपेनहाइमर

ओपेनहाइमर ने 21 जुलाई 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। [caption id="attachment_360150" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] अब उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म जल्द ही यानी सितंबर 2023 में नेटफ्लिक्स नाम के ओटीटी रिलीज हो सकती है।

गदर 2

सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। थिएटर के बाहर लगी लंबी लाइन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस फिल्म का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। [caption id="attachment_360151" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] आपको बता दें कि प्रोड्युसर ने जानकारी दी है की दिवाली के आसपास फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो जाएगी।

जेलर  OTT Trending

रजनीकांत की फिल्म जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। अब उन लोगों के लिए गुड न्यूज है जो ओटीटी पर रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। [caption id="attachment_360152" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] तो जान लें कि, जेलर फिल्म 7 सितंबर 2023 को अमेजॉन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स पर नहीं बल्कि Sun NXT पर भी रिलीज हो जाएगी।

ड्रीम गर्ल 2

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 सभी को हंसाने और गुदगुदाने के लिए 25 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों पर रिलीज दस्तक देने वाली है। [caption id="attachment_360153" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] इस फिल्म का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार है।

अकेली

नुसरत भरुचा की फिल्म अकेली भी 25 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में नुसरत ने ज्योति अरोड़ा का किरदार निभाया है जो [caption id="attachment_360154" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] अपने परिवार वालों की जरूरतों को पूरा करने के लिए इराक में जॉब करने के लिए जाती है।

पद्मिनी

पद्मिनी फिल्म ने 14 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है। अब दर्शकों को इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार है। [caption id="attachment_360155" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] हम आपको बता दें कि ये फिल्म 11 अगस्त 2023 से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने को तैयार है।

जवान

शाहरुख खान ने फिल्म पठान में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। अब फैंस को उनकी अगली फिल्म जवान के रिलीज का इंतजार है। [caption id="attachment_360156" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] आपको बता दें कि जवान 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

चंद्रमुखी  OTT Trending

इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाली कंगना रनौत की फिल्म चंद्रमुखी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना का रोल बेहद दमदार बताया जा रहा है। [caption id="attachment_360157" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] पता हो कि उम्मीद है कि ये फिल्म 15 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी।

इमरजेंसी

कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी का लोगों के साथ करण जौहर को भी बड़ी बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का रोल निभाया है। [caption id="attachment_360158" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] आपको बता दें कि ये फिल्म दीवाली के आसपास रिलीज हो सकती है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.