Tiger 3 Twitter Review: ‘टाइगर 3’ पहले ही दिन तोड़ेगी शाहरुख खान का रिकॉर्ड! सलमान खान की फिल्म ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
Image Credit : Google
Tiger 3 Twitter Review: जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था वो अब खत्म हो चूका है। जी हां आज दिवाली, 12 नवंबर के खास मौके पर सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) रिलीज हो चुकी है। टाइगर की फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज हो चुकी हैं। वहीं अब ‘टाइगर 3’ को लेकर फैंस के सोशल मीडिया पर भर-भर कर रिव्यू सामने आ हैं। फिलहाल, सामने आ रहे रिव्यू में फिल्म को लोगों का जबरदस्क रिस्पॉन्स मिल रहा है।
यह भी पढ़ें : Sapna Choudhary Viral Dance: सपना चौधरी के डांस ने बढ़ाई गर्मी, ठुमकों ने धड़काया लोगों का दिल
फैंस बने टाइगर (Tiger 3 Twitter Review)
सोशल मीडिया पर काफी सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें फैंस सलमान की फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं, कुछ वायरल वीडियो में फैंस मूवी देखने ‘टाइगर’ के लुक में ही पहुंचे हैं। थिएटर्स के बाहर नाच रहे हैं। कई सिनेमाघरों के बाहर फैंस की लंबी-लंबी लाइने नजर आ रही हैं।
क्या टाइगर 3 तोड़ेगी शाहरुख खान की फिल्म का रिकॉर्ड ?
फैंस के अंदर सलमान और उनकी फिल्म के लिए अलग लेवल की दीवानगी नजर आ रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ते हुए 16 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। ऐसे में अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या सलमान और कैटरीना की ये फिल्म इस साल रिलीज हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की दो बड़ी फिल्मों ‘पठान’ (Pathaan) और ‘जवान’ (Jawan) का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?
Tiger 3 में Shah Rukh-Hrithik का कैमियो (Tiger 3 Twitter Review)
बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ में ‘डंकी’ (Dunki) स्टार शाहरुख खान के अलावा रोशन का कैमियो रोल भी है, जिसको लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस समय सोशल मीडिय पर #Tiger3FirstDayFirstShow, #Tiger3Review, #SalmanKhan जैसे बड़े कीवर्ड्स भी ट्रेंड कर रहे हैं।
‘एक था टाइगर’ का तीसरा सीक्वल (Tiger 3 Twitter Review)
बता दें कि ‘टाइगर 3’ को हिंदी,तमिल और तेलुगु में रिलीज किया गया है। सलमान की फिल्म को वर्ल्डवाइड 8,900 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। मनीष शर्मा (Manish Sharma) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान और कैटरनी के अलावा इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) भी विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई सलमान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एक था टाइगर’ (Ek Tha Tiger) का तीसरा सीक्वल है। इससे पहले साल 2017 में इसका दूसरा पार्ट ‘टाइगर जिंदा है’ (Tiger Zinda Hai) रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.