TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

The Kerala Story BO Collection Day 18: 200 करोड़ के क्लब में सुदीप्तो सेन की ‘द केरल स्टोरी’ ने मारी Entry

The Kerala Story BO Collection Day 18: सुदीप्तो सेन की मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerela Story) ने तो अलग ही रिकॉर्ड बना दिया। विवाद, विरोध के बावजूद फिल्म न सिर्फ हिट साबित हुई बल्कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 200 करोड़ के क्लब में भी एंट्री कर ली है। 200 करोड़ के […]

THE KERELA STORY ON OTT
The Kerala Story BO Collection Day 18: सुदीप्तो सेन की मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerela Story) ने तो अलग ही रिकॉर्ड बना दिया। विवाद, विरोध के बावजूद फिल्म न सिर्फ हिट साबित हुई बल्कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 200 करोड़ के क्लब में भी एंट्री कर ली है।

200 करोड़ के क्लब में हुई एंट्री (The Kerala Story BO Collection Day 18)

'द केरल स्टोरी' (The Kerela Story) को रिलीज हुए 2 हफ्ते से ऊपर हो गए हैं। जबरदस्त विरोध के बाद फिल्म 5 मई को थिएटर में आई थी। अब इतने दिनों बाद भी फिल्म कमाई करने से पीछे नहीं हट रही है। दो हफ्ते से भी कम समय में ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerela Story) रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर स्टारर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बनकर उभरी थी। अब इस फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 18वें दिन फिल्म ने 200 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है।

साल की दूसरी हिट फिल्म बनी ‘द केरल स्टोरी’

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerela Story) ने तीसरे सोमवार यानी रिलीज के 18वें दिन 5.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन अब 204.47 करोड़ रुपये हो गया है। बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस करते हुए फिल्म के कलेक्शन में तीसरे शनिवार और तीसरे रविवार को अच्छा खासा उछाल आया था। इसी के साथ ये फिल्म शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ के बाद ये आंकड़ा पार करने वाली साल 2023 दूसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई है। बता दें कि सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ फिलहाल 540 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म है।

विरोध के बाद भी बंपर कमाई

बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को कई जगह समर्थन तो कई जगहों पर विरोध का भी सामना करना पड़ा। इसके चलते एक तरफ फिल्म को कई जगह पर बैन किया गया तो दूसरी तरफ कई जगह पर टैक्स फ्री। फिल्म पर सिर्फ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि सियासी तौर पर भी घमासान हुआ। फिल्म ने कई कारणों के चलते सुर्खियां बटोरीं। फिल्म की स्टार कास्ट से लेकर डायरेक्टर तक सब पर फिल्म के चलते निशाना साधा गया। इतने दिनों के बाद भी फिल्म को लेकर कहीं न कहीं विरोध की आवाजें गूंज रही हैं। सोशल मीडिया पर इसने काफी ट्रेंड किया। बावजूद इसके न सिर्फ फिल्म रिलीज हुई बल्कि कई फिल्मों के आकंड़ों को पीछे भी छोड़ती दिखाई दी।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.