TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

‘सजा तो दिला कर रहुंगी उसकी वजह से मैं शादी नहीं कर सकी…’, राखी सावंत के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंची तनुश्री दत्ता

Tanushree Dutta Files FIR Against Rakhi Sawant : तनुश्री दत्ता और राखी सावंत के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैl हाल ही में तनुश्री ने राखी सावंत के खिलाफ FIR दर्ज कराई है l इससे पहले तनुश्री ने मीटू मूवमेंट के दौरान नाना पाटेकर के खिलाफ 2008 और 2018 […]

Image Credit : Google
Tanushree Dutta Files FIR Against Rakhi Sawant : तनुश्री दत्ता और राखी सावंत के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैl हाल ही में तनुश्री ने राखी सावंत के खिलाफ FIR दर्ज कराई है l इससे पहले तनुश्री ने मीटू मूवमेंट के दौरान नाना पाटेकर के खिलाफ 2008 और 2018 में एफआईआर दर्ज करवाई थी l अब राखी सावंत के खिलाफ तनुश्री जमकर बयान देती हुई नजर आ रही हैंl

तनुश्री कराई एफआईआर दर्ज (Tanushree Dutta Files FIR Against Rakhi Sawant)

हाल ही में तनुश्री दत्ता ने मीडिया के सामने आकर ड्रामा क्वीन की कुछ ऐसी हरकतों का खुलासा किया था जिनकी वजह से वो मनसिक तनावों से गुजरी हैं। मीटू मूवमेंट के दौरान जब एक्ट्रेस ने नाना पाटेकर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए तो राखी बिना वजह इस मुद्दे में घुस आई थीं और तनुश्री के खिलाफ कई वीडियो बनाये थे। सालों बाद एक्ट्रेस ने अब राखी को मजा चखाने का फैशला ले लिया हैl जी हां अब तनुश्री दत्ता ने राखी के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में पुलिस कंप्लेंट दर्ज की है। यह भी पढ़ें : Elle Awards के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड बेब्स का जलवा, 2 बच्चों की मां Mira Kapoor ने कर दी सबकी छुट्टी

तनुश्री ने किया खुलासा

हाल ही में दिए मीडिया इंटरव्यू में तनुश्री ने खुलासा करते हुए कहा कि 'मैं राखी के खिलाफ मेन्टल ट्रामा के लिए कम्प्लेन दर्ज कराने आई हूं जो मी टू मूवमेंट के दौरान उनकी वजह से मुझे मिली थी l इस एफआईआर में कई कारणों के आधार पर कई दंड जोड़े गए हैं।' तनुश्री दत्ता ने कहा कि 'हमने उनके हर बयान का रिकॉर्ड बनाया है, जो उन्होंने मेरे खिलाफ दिया है ल इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है , एक्शन जल्दी लिया जाएगा l' तनुश्री ने आगे कहा , 'इस बात की शुरुआत तब हुई थी, जब फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के दौरान, मेकर्स ने पहले राखी को हटाकर मुझे फिल्म में शामिल कर लिया था और फिर नाना पाटेकर के साथ विवाद के बाद, उन्होंने फिर से राखी को वापस ले लिया l ये उनकी एक स्ट्रैटर्जी थी कि मेरे नाम का उपयोग करके फिल्म के लिए पब्लिसिटी बटोरें और फिर मुझे बाहर कर दें l

तनुश्री ने लगाए ये इल्जाम

तनुश्री दत्ता ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि 'उन्होंने मेरे सभी चेक बाउंस कर दिएl इस पूरी प्लानिंग का राखी भी हिस्सा थी l राखी की वजह से मुझे इमोशनली और मेंटली बहुत बड़े ट्रॉमा का सामना करना पड़ा हैl उसने मेरे बारे में कई बेहूदा बातें कही थी l मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकी l राखी के पास लाइमलाइट में बने रहने के लिए हर साल एक नया ड्रामा होता है l उसने मेरी पूरी छवि बर्बाद कर दी l उसने मेरी निजी जिंदगी पर निशाना साधा, उसकी वजह से मैं शादी नहीं कर पाई l राखी काफी समय तक मुझे परेशान करती रही।'

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.