Suzanne Shepherd Passes Away: सुजैन शेफर्ड, जिन्होंने ‘गुडफेलस’ और ‘द सोप्रानोस’ में मां की भूमिका निभाई है उनका निधन हो गया। वह 89 वर्ष की थीं। शुक्रवार की सुबह न्यूयॉर्क शहर में उनके घर पर उनका निधन हो गया, उनके एजेंट ने अमेरिका स्थित मीडिया आउटलेट वेरायटी से इसकी पुष्टि की।
इन टीवी शोज में किया है काम (Suzanne Shepherd Passes Away)
सुजैन शेफर्ड ने टीवी शो ‘एड,’ ‘लॉ एंड ऑर्डर’ और ‘ब्लू ब्लड्स’ में काम किया है। शेफर्ड को 1990 के “गुडफेलस” में करेन हिल (लोरेन ब्रैको द्वारा अभिनीत) की मां और एचबीओ के “द सोप्रानोस” में कार्मेला सोप्रानो (एडी फाल्को) की मां का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है।
‘उसने मुझमें वो देखा जो मैं अब तक अपने आप में नहीं देख सका’ (Suzanne Shepherd Passes Away)
आपको बता दें कि, एक्टर और रियल एस्टेट एजेंट टॉम टिटोन ने शनिवार को फेसबुक पर लिखा, ‘मैनहट्टन के अपर वेस्ट साइड में रहने वाले शेफर्ड का कल सुबह शांतिपूर्वक निधन हो गया।’ ‘मैंने एक युवा अभिनेता के रूप में सुज़ैन के साथ स्टडी की थी। उसने मुझमें वह देखा जो मैं अब तक अपने आप में नहीं देख सका था।’
अमेरिका भर के सिनेमाघरों में निर्देशन किया (Suzanne Shepherd Passes Away)
अपने एक्टिंग करियर के अलावा, शेफर्ड ने अमेरिका भर के सिनेमाघरों में निर्देशन किया और न्यूयॉर्क में अपने स्टूडियो में चार दशकों से ज्यादा समय तक acting coach के रूप में काम किया। वैराइटी के अनुसार, आगामी डॉक्यूमेंट्री “ए गिफ्ट ऑफ फायर” एक अभिनय शिक्षक के रूप में उनके करियर का Description देगी।