Wednesday, 24 April, 2024

---विज्ञापन---

Miss Universe Sushmit Sen: आज से 29 साल पहले सुष्मिता सेन ने हासिल किया था मिस यूनिवर्स का खिताब

Miss Universe Sushmit Sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को मिस यूनिवर्स का खिताब जीते आज 29 साल हो गए हैं। आज के दिन ही उन्होंने 29 साल पहले मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर दुनिया भर में पॉपुलारिटी हासिल कर ली थी। आज इतने सालों बाद भी फैंस उनकी इस कामयाबी के लिए बधाई देते हुए […]

Miss Universe Sushmit Sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को मिस यूनिवर्स का खिताब जीते आज 29 साल हो गए हैं। आज के दिन ही उन्होंने 29 साल पहले मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर दुनिया भर में पॉपुलारिटी हासिल कर ली थी। आज इतने सालों बाद भी फैंस उनकी इस कामयाबी के लिए बधाई देते हुए नजर आते हैं।

पूरे हुए 29 साल (Miss Universe Sushmit Sen)

आज के खास दिन पर उन्होंने फैंस के साथ ये मूमेंट शेयर किया हैं। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने इस दिन को सेलिब्रेट करते हुए कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। आज इस मौके पर एक बार फिर उनकी इस कामयाबी के दिन की यादों को ताजा करते हैं।

43वीं मिस यूनिवर्स बनी थीं सुष्मिता

21 मई 1994 को सुष्मिता सेन ने इतिहास रचते हुए भारत के लिए मिस यूनिवर्स का टाइटल जीता था। बता दें कि 42वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 77 देशों की प्रतियोगी शामिल हुई थीं, लेकिन सबको हरा कर सुष्मिता सेन ने ये ट्रॉफी अपने नाम की थी। सुष्मिता फिलीपींस में हुई 43वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में विनर रही थीं। उनकी जीत ने सभी को हैरान करके रख दिया था। दरअसल भारत के नाम ये जीत हासिल कराने वाली वह पहली भारतीय थीं। उनकी जीत ने सभी का सीना गर्व से ऊंचा कर दिया था।

इस जवाब ने दिलाई थी जीत

चलिए आपको बता हैं वो सवाल जिसके जरिए एक्ट्रेस के हाथ ये खिताब लगा था। दरअसल सुष से पूछा गया था, ‘अगर आप किसी ऐतिहासिक घटनाक्रम को बदलना चाहें तो वो क्या होगा? इस पर सुष्मिता का जवाब था, इंदिरा गांधी की मौत।’ आज इस मौके पर उन्होंने अपनी दोनों बेटियों के साथ सेलिब्रेट किया है। बता दें कि सुष ने दो बेटियों रेने और अलीशा को गोद लिया है और वे उनके साथ बेहद ही अच्छे से अपनी लाइफ एन्ज्वॉय कर रही हैं।

First published on: May 21, 2023 07:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.