-विज्ञापन-

Suhana Khan Birthday: बेटी सुहाना खान के बर्थडे पर पापा शाहरुख खान ने इस अंदाज में किया Wish

Suhana Khan Birthday: आज शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ज उनके बर्थडे पर फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।

Suhana Khan Birthday: आज शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। आज उनके बर्थडे पर फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। खुद पापा शाहरुख खान ने भी स्पेशल पोस्ट के जरिए बेटी को बर्थडे विश किया है।

‘द आर्चीज’ से करेंगी डेब्यू (Suhana Khan Birthday)

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अभी तक इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है। इसके बावजूद उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। हालांकि वे जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आने वाले हैं जिसकी अभी से ही जोरो-शोरो से चर्चा हो रही है। फिल्म से लेकर इवेंट तक-सुहाना कई कारणों से चर्चा में बनी रहती हैं। बॉलीवुड सेलेब्स की तरह वे भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं। हालांकि एक वक्त था जब उन्हें ये पॉपुलारिटी बिल्कुल पसंद नहीं थी। दरअसल साल 2018 में एक इंटरव्यू के दौरान सुहाना खान ने खुलासा किया था कि उन्हें अपने पिता की पॉपुलारिटी से काफी दिक्कत होती थी।

काफी कन्फ्यूज रहती थी- सुहाना खान

2018 में वोग को दिए एक इंटरव्यू में सुहाना ने बताया था, ‘मुझे पहले ही लगने लगा था कि हमारी लाइफ बाकी लोगों से अलग है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे पिता इतने पॉपुलर हैं। वो मुझे जब स्कूल छोड़ने आते थे तब लोग हमें घूर रहे होते थे।’ सुहाना ने इसी इंटरव्यू में आगे बताया था, ‘मुझे याद है उन्हें मेरे पिता कहकर नहीं बुलाया जाता था। जो मैं चाहती थी। इससे मैं काफी कन्फ्यूज हो जाती थी। जब वो मुझे गले लगाते थे तो मैं उन्हें कार में पीछे धकेल देती थी। मुझे इससे बहुत नफरत थी। इस चीज ने मुझे काफी सेल्फ कॉन्शियस बना दिया।’

 

जल्दी हो गया था एहसास

सुहाना को इस बात का एहसास बाद में हुआ कि जब शाहरुख खान उनके साथ होते हैं तो वो सिर्फ उनके पिता होते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे बाद में एहसास हुआ अगर मैं अपने पिता को गले लगाना चाहती हूं तो उस वक्त वो सिर्फ मेरे पिता हैं और मैं उन्हें गले लगा लेती हूं।’

Latest

Don't miss

Skoda ने बंद की अपनी ये धांसू सेडान, जानें क्या रही वजह

Skoda Superb: स्कोडा ने अपनी धाकड़ सेडान कार सुपर्ब...

Renault की कारों पर बंपर डिस्काउंट, 67 हजार रुपये का अधिकतम ऑफर, जानें पूरी डिटेल

Renault Triber: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनो अपनी कारों...

Skoda ने बंद की अपनी ये धांसू सेडान, जानें क्या रही वजह

Skoda Superb: स्कोडा ने अपनी धाकड़ सेडान कार सुपर्ब की बिक्री भारतीय बाजार में अब बंद कर दी है। कंपनी ने अपनी इस धांसू...

अब महंगे पेट्रोल की चिंता खत्म, सुजुकी ने तैयार की इथेनॉल से चलने वाली बाइक, जानें फुल डिटेल

Suzuki V-Strom SX: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी कुछ टू व्हीलरों को अपडेट किया है। जिसके बाद अब यह स्कूटर और बाइक 20 फीसदी...

Renault की कारों पर बंपर डिस्काउंट, 67 हजार रुपये का अधिकतम ऑफर, जानें पूरी डिटेल

Renault Triber: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनो अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट स्कीम फिलहाल 30 जून 2023 तक लागू...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here