TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

शोहरत और पैसा, फिर भी सिमी ग्रेवाल को नहीं मिला ये सुख, आज भी हो जाती हैं इमोशनल

Simi Garewal Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज स्टार सिमी ग्रेवाल आज अपना 76वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि डायरेक्शन से लेकर प्रोडक्शन तक का जिम्मा उठाने वाली सिमी ग्रेवाल ने लाइफ में हर तरह की सक्सेस, शोहरत और फेम देखा। हालांकि प्रोफेशनल लाइफ से हटकर पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस की […]

Simi Garewal Birthday
Simi Garewal Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज स्टार सिमी ग्रेवाल आज अपना 76वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि डायरेक्शन से लेकर प्रोडक्शन तक का जिम्मा उठाने वाली सिमी ग्रेवाल ने लाइफ में हर तरह की सक्सेस, शोहरत और फेम देखा। हालांकि प्रोफेशनल लाइफ से हटकर पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस की जिंदगी उतनी कलरफुल नहीं रही जितनी की फिल्मी लाइफ। ऐसे में एक्ट्रेस ने खुद इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें एक बात का आज भी अफसोस है। तो आइए जानते हैं सिमी ग्रेवाल के बारे में।

सिमी ग्रेवाल ने खूब बटोरीं सुर्खियां (Simi Garewal Birthday)

फेमस इंडियन एक्ट्रेस, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और शो होस्ट करने वाली सिमी ग्रेवाल ने बेहद ही कम उम्र में इंडस्ट्री में कदम रख दिया था। हिट फिल्में देने से लेकर फेमस सेलेब्स के साथ रिलेशन में रहने के चलते उस दौर में उनके नाम पर भी खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। राज कपूर से लेकर क्रिकेटर मंसूर अली खान के साथ रिलेशन की खबरों के बीच बेहद कम उम्र में उन्होंने दिल्ली के चुन्नामल घराने के रवि मोहन संग सात फेरे लेकर सबको हैरान कर दिया।

3 साल में टूट गई शादी

हालांकि यह शादी सिर्ऱ 3 साल तक ही चल पाई। एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा करने के दौरान उन्होंने कहा था कि- रवि मोहन एक अच्छे इंसान थे लेकिन हम दोनो एक दूसरे के लिए बने ही नही थे। हालांकि ये वो अफसोस नहीं है जिसके बारे में एक्ट्रेस ने बात की थी। दरअसल 76 साल की सिमी ग्रेवाल कभी मां नहीं बन सकीं। एक औलाद का सुख न मिलना पछतावा एक्ट्रेस को आज भी है।

नहीं मिला औलाद का सुख

खुद एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि- ‘मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा अफसोस है कि मेरा कोई बच्चा नहीं है। उन्होंने कहा कि- मैं एक बेटी गोद लेने वाली थी। उसके घरवालों ने रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया था। रूल के चलते मुझे उसकी फोटो अखबार में देनी पड़ी। उन्होंने बताया कि 3 महीने तक किसी ने बच्चे की सुध नहीं ली लेकिन जैसे ही मुझे उसकी कस्टडी मिलने वाली थी, बच्ची के माता-पिता सामने आ गए…मेरा दिल टूट गया’।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.