Shilpa Shetty Send Letters To Raj Kundra In Jail : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस के पति और बिजनेसमैंन राज कुंद्रा ( Raj Kundra) की फिल्म ‘UT-69’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। कपल इस फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए हैं। वहीं, अब ये फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले राज कुंद्रा हर रोज अपने जेल के दिनों को लेकर नए-नए खुलासे कर रहे हैं। इस बीच राज ने जेल में परिवार द्वारा भेजी गई कुछ खास चिट्ठियों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो अब जमकर वायरल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें : आम्रपाली दुबे ने ‘बिंदिया कहां गिर गई’ गाने पर किए ऐसे इशारे, देख मचल गया फैंस का दिल
बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे राज (Shilpa Shetty Send Letters To Raj Kundra In Jail)
दरअसल, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को साल 2021 में अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में जेल जाना पड़ा था। इसको लेकर राज को 63 दिनों तक जेल में रहना पड़ा। इतना ही नहीं बल्कि जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने मास्क से अपने चेहरा को ढककर रखा। वहीं, अब राज अपने जेल के अनुभवों पर फिल्म UT 69 से बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार है।
राज ने शेयर की पोस्ट (Shilpa Shetty Send Letters To Raj Kundra In Jail)
राज कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि इसमें जो चिट्ठियां है उन पर राज की बैरक का का पता यूटी 69, बैरक 6/4 लिखा हुआ है। यह वही का पता है, जहां राज कुंद्रा को आर्थर रोड जेल के अंदर रहना पड़ा था। साथ ही इस पोस्ट में शिल्पा और उनके बेटे की एक फोटो भी नजर आ रही है। पोस्ट में सबसे नीचे एक डायरी भी है।