Dunki Teaser : बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति दिखाई देने वाले हैं। फिल्म आने वाली 7 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी बीच फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है। SRK की फिल्म ‘डंकी’ को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। जिसे सुनने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
डंकी के लिए चल रही है प्लानिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘डंकी’ का टीजर जल्द ही सामने आने वाला है। खबरे हैं कि नवंबर के समय शाहरुख खान फैंस के बीच धमाल मचाने वाले हैं। दिवाली के मौके पर ‘डंकी’ के मेकर्स फिल्म का टीजर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिल्म को लेकर लोगों के बीच बज बना हुआ है। फिल्म का सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इसपर मेकर्स और शाहरुख खान की तरफ से कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है।
ये जोड़ी मचाने वाली है धमाल
शहरुह खान ‘डंकी’ में पहली बार डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ काम कर रहे हैं। दोनों की इस जोड़ी को एक साथ देखने लिए लोग काफी एक्साइटेड है। ‘डंकी’ से पहले शाहरुख खान ‘जवान’ में नजर आने वाले हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक किंग खान की फिल्म ‘डंकी’ का टीजर दिवाली के आसपास रिलीज किया जाएगा।
कैमियो करेंगे शाहरुख खान
खबरों के मुताबिक सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली के समय 10 नवंबर को रिलीज होने वाली है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ‘डंकी’ का टीजर भी उसी समय रिलीज हो सकता है। वहीं टाइगर 3 में शाहरुख खान भी कैमियो रोल निभा रहे हैं। सलमान की फिल्म में कटरीना कैफ, इमरान हाश्मी और कई स्टार नजर आने वाले हैं।