Chaleya Song: इंडस्ट्री के किंग खान अपनी अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर सुर्खियां बटोरने में लगे हुए हैं। आए दिन उनकी फिल्म से जुड़ी कोई न कोई अपडेट सामने आती ही रहती है। अब इस कड़ी में शाहरुख खान-नयनतारा का रोमांटिक सॉन्ग चलोना की एक झलक सामने आई है। खुद सुपरस्टार शाहरुख ने इस वीडियो का टीजर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
जवान के साथ लौट रहे हैं किंग खान (Chaleya Song)
पठान की सक्सेस के बाद अब इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान जवान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर लौटने की तैयारी में हैं। बता दें कि शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान ने वर्ल्ड वाइड लेवल पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अब वही शाहरुख खान नयनतारा के साथ स्क्रीन पर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने में अभी वक्त है। उससे पहले एक-एक करके फिल्म के पोस्टर और गाने रिलीज किए जा रहे हैं।
सामने आया चलोना गाने का टीजर
कुछ दिन पहले इसका पहला गाना जिंदा बंदा रिलीज आउट हुआ था जिसको लेकर खबरें थी कि इस गाने को फिल्माने में 1000 डांसर्स ने साथ में डांस किया था। अब इसी कड़ी में फिल्म का दूसरा गाना रिलीज को तैयार है जिसकी पहली झलक सामने आ गई है। खुद शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी एक झलक शेयर की है। इसकी साथ ही उन्होंने बताया है कि 14 अगस्त को इसका पूरा वीडियो रिलीज किया जाएगा।
रोमांटिक अंदाज में दिखे शाहरुख-नयनतारा
वीडियो क्लिप में शाहरुख खान नयनतारा के साथ रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। ब्यूटीफुल बैकग्राउंड के साथ शाहरुख खान एक बार फिर अपने फिल्मी अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं नयनतारा की हल्की सी झलक ही देखने को मिल रही है। जहां शाहरुख खान ब्लैक एंड व्हाइट शर्ट में बेहद ही शानदार लग रहे हैं तो वहीं दूसरी और लॉन्ग गाउन ड्रेस में नयनतारा भी कहर ढा रही हैं। ऐसे में इस छोटे से क्लिप ने फैंस की बेताबी को और दुगना कर दिया है। फैंस इसके वीडियो की एक्साटइमेंट में सोशल मीडिया पर भर-भर कर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि पूरा गाना 14 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। बता दें कि जवान 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होने के लिए तैयार है।