Jawan Breaks Gadar 2 Record: पिछले कुछ हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में ही काबिज हैं। पहली गदर 2 और दूसरी जवान। हाल ही में सनी देओल स्टारर गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड हासिल किया था लेकिन उसके पास ये रिकॉर्ड ज्यादा देर तक टिक नई पाया और शाहरुख खान की जवान ने इसे अपने नाम कर लिया है। जी हां आज इस वक्त शाहरुख खान की जवान हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म तो पहले ही 1 हजार करोड़ अपनी जेब में कर चुकी है।
मल्टीस्टारर है जवान (Jawan Breaks Gadar 2 Record)
किंग खान की जवान को रिलीज हुए 3 हफ्ते पूरे हो चुके हैं लेकिन कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है। 7 सितंबर को रिलीज हुई जवान एक मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमें शाहरुख खान, विजय सेतुपति, नयनतारा, दीपिका पादुकोण, सुनील ग्रोवर समेत कई स्टार्स नजर आए हैं। एक्शन, थ्रिल, रोमांस, सस्पेंस और ड्रामा से भरी ये फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कायम है।
जवान ने कमाए इतने करोड़
इस बीच फिल्म के लिए लोगों को थिएटर तक लाने के लिए मेकर्स ने नया ऑफर भी निकाल दिया है। जी हां इस गुरुवार से फिल्म के मेकर्स ने एक पर एक फ्री टिकट की स्कीम निकाल दी है। बेशक इससे फिल्म को काफी फायदा होने वाला है। बात करें इसके कलेक्शन की तो फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 581.90 करोड़ से ऊपर कमा डाले हैं। वहीं सिर्फ हिंदी भाषा में फिल्म ने 525.10 करोड़ कमाए।
गदर 2 को दिया पछाड़
वहीं मुकाबला अगर गदर 2 से हो रहा है तो उसके आकंड़ों पर भी नजर डाल लेते हैं तो फिल्म ने वेडनेस डे तक 524 करोड़ के पार का बिजनेस कर लिया था और अगले ही दिन शाहरु खान की जवान ने उसे पछाड़ते हुए नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली।