TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

वीकेंड के वार में नहीं दिखेंगे सलमान खान, रिवील हुआ Bigg Boss के नए होस्ट का नाम

Salman Khan Will Not Host Bigg Boss Weekend Ka War: सबसे पॉपुलर टीवी रिएल्टी शो बिग बॉस 17 इन दिनों काफी चर्चा में है। ये सीजन सभी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। बिग बॉस के हर एपिसोड को फैंस बेहद चाव से देख रहे हैं, लेकिन फैंस शो में जिसका सबसे ज्यादा इंतजार […]

Image Credit : Google
Salman Khan Will Not Host Bigg Boss Weekend Ka War: सबसे पॉपुलर टीवी रिएल्टी शो बिग बॉस 17 इन दिनों काफी चर्चा में है। ये सीजन सभी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। बिग बॉस के हर एपिसोड को फैंस बेहद चाव से देख रहे हैं, लेकिन फैंस शो में जिसका सबसे ज्यादा इंतजार करते हैं वो है वीकेंड का वार एपिसोड। जी हां इस दिन सलमान शो को होस्ट करते हैं। इस दिन सलमान कभी घरवालों के साथ मस्ती करते हैं तो कभी उनको उनकी गलती के लिए डाटते भी हैं, लेकिन इस हफ्ते फैंस को झटका लग सकता है, क्योंकि इस हफ्ते के वीकेंड का वार को सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे। यह भी पढ़ें : क्यों रणबीर कपूर के पैर छूना चाहते हैं डायरेक्टर संदीप रेड्डी? इंटरव्यू में हुआ खुलासा

ये स्टार लेगा सलमान की जगह (Salman Khan Will Not Host Bigg Boss Weekend Ka War)

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म निर्माता करण जौहर रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' के वीकेंड का वार एपिसोड के लिए सलमान खान की जगह ले सकते हैं। शो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि इस हफ्ते दर्शक कारण जौहर को अपने यूनिक स्टाइल में घरवालों को डांटते हुए नजर आ सकते हैं। वैसे यह पहली बार नहीं होगा कि निर्माता होस्ट के रूप में कार्यभार संभालेंगे। 'बिग बॉस ओटीटी' सीजन 1 को कारण जौहर ने ही होस्ट किया था और लोगों उनकी तारीफ भी की थी।

कारण जौहर की लोगों ने की थी तारीफ

बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 में करण अपनी मेजबानी में बेहद ईमानदार थे और शो पर उनकी बेबाक राय के लिए कई लोगों ने कारण जौहर को काफी पसंद किया था। बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 के पहले वीकेंड का वार में कारण ने दिव्या अग्रवाल को उनके व्यवहार के लिए जबरदस्त फटकार लगाई थी।

किसकी क्लास लगाएंगे कारण जौहर

कारण जौहर को टीवी शो, चैट शो और अवार्ड शो को होस्ट करने के मामले में बेहतरीन माना जाता है। कारण इस बार घरवालों को अपनी डांट का स्वाद देते हुए नजर आने वाले हैं। अब ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है कि घर में इस हफ्ते कारण जौहर किसकी क्लास लगाने वाले हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.