Anupamaa Spoiler Alert 18 August: डिंपी की चाल पर भारी पड़ीं बा! समर की हरकत देख उड़ गए शाह परिवार के होश
Anupamaa Spoiler Alert 18 August
Anupamaa Spoiler Alert 18 August: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में चल रहे ट्विस्ट से शो और शो की टीआरपी बढ़ती ही जा रही है। कभी शाह हाउस तो कपाड़िया मेंशन, हर तरफ अनुपमा और अनुज की जिंदगी में बवाल खड़ा करने के लिए कोई न कोई आ ही जाता है। कभी गुरू मां तो कभी रोमिल, कभी समर तो कभी डिंपी हर कोई अनुपमा को सुकून से रहने ही नहीं दे रहा और अब तो पाखी और अधिक के रिश्ते में पड़ी दरार का भी अनुपमा के सामने खुलासा हो गया है। हालांकि अनुपमा इन सभी के साथ बैलैंस बनाने की कोशिश कर रही है।
कम होगा रोमिल का गुरूर ? (Anupamaa Spoiler Alert 18 August)
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो अनुपमा में बीते एपिसोड में आपने देखा कि कपाड़िया हाउस में अनुज से लेकर अंकुश तक हर किसी ने रोमिल को अपने तरीके से समझाने और उसके गुरूर को कम करने की कोशिश की लेकिन रोमिल अपनी ही जिद पर अड़ा हुआ है। यहां तक की अनुपमा ने अंकुश से भी रोमिल पर काबू पाने की बात कही। वहीं शाह हाउस में तो इन दिनों डिंपी और समर का ट्रैक ही चल रहा है।
समर को देख हैरान शाह हाउस
कल शो में दिखाया गया कि डिंपी किचन को अलग करने के साथ ही ढेर सारा सामान खरीद कर ले आती है जिसे देख समर डिंपी से नाराज हो जाता है। अब डालते हैं अपकमिंग एपिसोड पर एक नजर। आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि समर के स्वभाव में थोड़ा सा परिवर्तन आया है। वह घर में सभी से बात करता दिखाई देगा और वो बा के हाथ से थेपला खाने जा रहा होता है जिसे देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रहते हैं।
रोमिल लेगा अनुपमा से बदला
ये चल ही रहा होता है कि वहां डिंपी नाश्ते की प्लेट लेकर पहुंच जाती है और समर को फिर से बहकाने की कोशिश करती है लेकिन समर उनके खिलाफ जाएगा या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा। वहीं कपाड़िया मेंशन में अनुज की रोमिल से लड़ाई होने वाली है जिसके बाद वह अनुज और अनुपमा को बर्बाद करने की ठानेगा और इसका फायदा बरखा और अंकुश उठाते हुए दिखाई देंगे। अब देखना ये है कि क्या ये दोनों ही अपनी चाल में कामयाब हो पाएंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.